विजयिनी सखी मंच ने मिट्टी बचाओ अभियान के तहत किया जागरूकता का कार्य
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_7.html
नागपुर। मिट्टी एक ऐसी वरदानी जीवित जीव है जो जीवनदायिनी है जिसका महत्व धरा पर स्थित हर जीव कही न कही, किसी न किसी रूप में जानता है, स्वीकारता है, मानता है तथा समझता भी है। पर जब बारी मिट्टी के प्रति दायित्व निभाने की आती है तब कहीं न कही हम सभी लापरवाही कर जाते है पर अब लापरवाही हुई तो मिट्टी इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी तथा उसका भुगतान धरा पर स्थित हर जीव को करना ही पड़ेगा जो हमे समझने की अनिवार्य जरूरत है।
इस बात को नज़र में रखकर विजयिनी सखी मंच ने आज मिट्टी बचाओ अभियान के संकल्प तहत दूसरी मिटींग रखी थी तथा सखियों को जागरूकता प्रदान करने का कार्य किया गया।
इसमे विजयिनी नीलू सिंह ने धरती माँ का किरदार निभाया जो बेहद सराहनीय रहा।
जिसके तहत उन्होंने दर्शाया इस खूबसूरत जननी को कैसे हम जाने अंजाने भयावह बनाने का कार्य कर रहे है तथा उसका परिणाम संपूर्ण मानव जाति के लिए अकल्पनीय तरीके से भयावह हो सकता है। विजयिनी निशा अग्रवाल तथा विजयिनी पूनम तिवारी हिंदुस्तानी ने विजयिनी नीलू सिंह को फूलों के गहने पहनाकर माँ वसुंधरा का श्रीवंदन किया क्योंकि वे माँ धरा के रूप को दर्शा रही थी।
मीटिंग आज संध्या पाँच बजे होटल पार्क गार्डेनिया में आयोजित की गई थी। जिसमे विजयिनी पूनम तिवारी हिंदुस्तानी, विजयिनी मिनी बिज्जू,विजयिनी रीमा दिवान चड्ढा, विजयिनी निशा अग्रवाल, विजयिनी सुष्मिता गंगवानी, विजयिनी नीता चहांदे, विजयिनी रश्मी हरडे, विजयिनी स्मिता देशमुख, विजयिनी अरूणा निकोसे, विजयिनी नीलिमा गुप्ता, विजयिनी अलका रहाटे, विजयिनी रीना यादव, विजयिनी रीभा चावला, विजयिनी प्राची जगताप विशेष रूप से उपस्थित थी।