आने वाले त्यौहारों पर शहर पुलिस एवं केन्द्रीय शांतता समिति की सभा आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_66.html
नागपुर। पुलिस भवन आयुक्तालय सभागृह में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की अध्यक्षता में आने वाले सभी धर्मों के पावन त्यौहारों खासकर बक़रीद एवं पंढरपुर आषाढ़ी एकादशी शांति पूर्वक बिना किसी अनहोनी के पावनता से मनाई जाए और शहर में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संतुलित रहें। सभी लोग एक दूसरे का और एक दूसरे के धर्म मज़हब का सम्मान करें।
पुलिस आयुक्त ने इस मौक़े पर कहा कि हमारे नागपुर में कभी भी लोग कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देते हैं और आपसी भाईचारा इतना मज़बूत है कि सभी एक दूसरे का एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगा फसाद नहीं करते हैं और आगे भी नहीं करेंगें मुझे पूरी उम्मीद है।
आजकल सौशल मिडिया में जो धार्मिक उन्माद और ख़तरनाक साज़िशौं के तहत अपराध फैलाया जा रहा है उस पर और सभी साईबर अपराध और अपराधियों पर हमारी और हमारे अधिकारियों की कड़ी नजर है। किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा बक़रीद पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोग शासन प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। उसी प्रकार केन्द्रीय शांतता समिति पदाधिकारी अरविंदकुमार रतूड़ी द्वारा उपस्थित सभी केन्द्रीय पदाधिकारियों और उपस्थित मान्यवरों से कहा कि शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु हर नागरिक को आगे आना होगा।
अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी को"पुलिस योद्धा की भूमिका निभानी होगी" हमें यह सोचना होगा कि हमें अपने शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी वर्दी और वेतन की जरूरत नहीं है बल्कि कानून और संविधान का सम्मान मन में होना चाहिए। क्योंकि स्वच्छ सुन्दर सुरक्षित शहर हम सबने मिलकर बनाना हैं।
प्रकार रतूड़ी ने उपस्थित "मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं और सभी मान्यवरों से मार्मिक अपील की हैं कि बक़रीद के त्यौहार को बड़ी सादगी से मनाते हुए अपने आस पास के गरीब जरूरतमंद लोगों को अन्न,वस्त्र, पैसा स्कूलों की साहित्य सामाग्री आदि दान करें किसी भूखे को रोटी प्यासे को पानी और नंगे को वस्त्र दान करना भी इबादत, पूजा,प्रार्थना और सच्ची कुर्बानी है। आज देशभर में करोना वायरस महामारी ने कई लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ दिया हैं लोग दाने दाने को मोहताज हो गए हैं और देश के कई राज्यों में बाढ़ आने के कारण लोग मदद के मोहताज हो गए हैं इस लिए हमें मानवता इंसानियत सर्वोपरि समझकर अपनी अपनी हैसियत के हिसाब से इन जरूरतों की मदद करनी चाहिए।
इसी प्रकार उपस्थित मान्यवरों ने भी अपने अपने अनमोल विचार सभागार में रखें इस महत्वपूर्ण सभा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीन चन्द्र रेड्डी,जैन मैडम सभी परिमंडलों, सभी शाखाओं के उप-आयुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त,सभी थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक,खुफिया विभाग के अधिकारियों सहित सभी केन्द्रीय शांतता समिति के मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित थे।