वरिष्ठों को रेल्वे में मुहैया कराएं पुरानी रियायत
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_648.html
नागपुर। रेल्वे मंत्रालय ट्रेनो में पुरानी पद्धति से सीनियर सिटीजन के लिए रियायत को लागू किये जाने की मांग सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक आहुजा ने की है।
आहूजा का कहना है कि एक और देश में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा, वहीं दूसरी और सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिक) जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए सेवा भाव से समर्पित किया आज उन्हें अपने ही परिजनों रिश्तेदारों व इलाज़ या देव दर्शन तीर्थ यात्रा करने के लिए ट्रेन की पूरी टीकट लेना पड़ रहा हैं।
आज उनके पास कमाई का कोई जरिया न के बराबर रहता है. जिसकी मुख्य वजह पुरा जीवन मेहनत करके अपने बच्चों एवं परिवार कल्याण में ही खर्च हो चुके होते हैं।
सिंधी युवा संगठन ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से निवेदन किया है कि सीनियर सिटीजन को रेल्वे की पुरानी पध्दती से रियायत लागू किया जाए, जिससे कि वे अपने इलाज व देवदर्शन एवं परिजनों से मिलने अपने शहर से दूसरे शहर कम पूंजी में आवागमन कर सके।