वैष्णवी निंबुलकर ने जिता 'वॉईस ऑफ ऑस्कर' खिताब
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_495.html
नागपुर। ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत कलाकार अकादमी नागपुर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया ओपन सिंगिंग कॉम्पिटिशन का 'वॉयस ऑफ नागपुर सीजन - 2' का खिताब वैष्णवी निंबूलकर ने जीता।
स्व. ओ.पी. सिंह के स्मृति में उन्हें 10 हजार रुपये की प्रथम पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कलावंत ऐप के निर्माता संगीतकार ओर गीतकार राजेश ढाबरे की ओर से 7,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार राहुल हुमने को दिया गया तथा 5,000/- रुपये का तीसरा पुरस्कार जो स्व. पंडित अमृतराव निस्ताने और स्व. बंटी निस्ताने की स्मृती में था उसे स्वरा लाड को प्रदान किया गया।
श्रीमती राधिकाताई पांडव चैरिटेबल ट्रस्ट, अखिल विश्व सरयूपरिन ब्राह्मण महासभा, शैलेश शिरभाते, कलाकार ऐप, मिलन ग्रुप नागपुर नगर निगम, वी.5 एंटरटेनमेंट और शार्प ऑडियो द्वारा प्रायोजित यह प्रतियोगिता अमृत भवन, झांसी रानी चौक, सीताबर्डी में आयोजित कि गयी थी।
कराओके फेरी से चुने गए गायकों का अंतिम फेरी रविवार, 24 जुलाई को आयोजित की गयी । दिवाकर निस्ताने, एस. पी. सिंह व प्रदीप गौर, मेडिकल के डिन श्री सुधीर गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस राऊंड की शुरुआत की। मोरेश्वर निस्ताने, निरंजन बोबडे, प्रसन्न जोशी, मंजिनी वैद्य ने परीक्षक के रूप में काम देखा।
इस प्रतियोगिता में, श्री. कैलाश तानकर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इडिया होल्डर है उनके सौजन्य से शिवम कुथे, लाजरी भूरे और ग्रंथिक खोबरागड़े को 3,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि प्रशांत ढाबरे सर के सौजन्य से कृपाल सिंह, प्रकाश कुलकर्णी, चैतन्य जेन और तनीश गजभिये को 1,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
राधिकाताई पांडव चैरिटेबल ट्रस्ट के गिरीश पांडव के करकमलों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर झुंड फेम विजय बारसे, डॉ. सुधीर गुप्ता, नागपुर शहर के सुपरिचित सिनियर गीटार वादक रमेश खांडेकर डॉ. वैभव कोरेमोर, पं. रामनारायण मिश्र, अलमंसुर दमानी, नितिन झाड़े, प्रशांत ढाबरे, कपिल साबले, कैलास तानकर, विवेक भोरे आदि मौजूद थे। संस्था के मार्गदर्शक, प्रमोद देशमुख, जहीर भाई, मानसी भांदक्कर ने सहयोग दिया है।
इस आयोजन को सफल बनाने मे शहर के संस्था के नोंदणीकृत सदस्य, निलिमा गावंडे, पुष्पलता भोर, किरण दिडशे, वैशाली चंदेल, अदिती शामकूवर, विशाल मानकर, अंजली नहारकर, शुभम पौनीकर, राम खडसे, वैशाली गणविर, कामिनी बनसोड, कामिनी भागवते, प्रणय कुथे अकील खान,अमन दिडशे,
राहूल ढोबळे वैसेही संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष पी. कुमार, उपाध्यक्ष राजू व्यास, कोषाध्यक्ष प्रशांत खडसे, सचिव रिनेश जाणे, सहसचिव चंंन्द्रशेखर शामकुवर, संचालक संगीता गावंडे, राजेश गजभिये, पुरुषोत्तम पांडे इन्होने अथक परिश्रम लिये।