लायंस अमेज का नवम पदारोहण
मरीजों को सौंपी सहायता राशी
नागपुर। प्रकृति के सुरम्य वातावरण के सानिध्य में लायंस क्लब ऑफ नागपुर की नई टीम को लायन स्मिता सोमकुवर के नेतृत्व में विधिवत शपथ दिलाई गई।
करंडला स्थित जंगल रिट्रीट रिसॉर्ट में आयोजित नवम पदारोहण समारोह में लायन बलबीर सिंह विज एम जे एफ (फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) के मुख्य आतिथ्य में स्मिता के साथ ही लायन मोनाली लोनकर और लायन लता ठाकरे ने क्रमशः सेक्रेटरी और ट्रेसरार के पदों के सूत्र संभाले।
इस अवसर पर लायन बलबीर सिंह ने की नोट स्पीकर के रूप में सारगर्भित प्रबोधन कर मार्गदर्शन किया।
एमजेएफ डा रिपल राणे (सेकंड वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर) ने वर्ष 2022-23 की नई टीम का इंस्टालेशन अपने अनोखे अंदाज में कर पूरी टीम में एक नई ऊर्जा संचार किया।
इस वर्ष दस नए सदस्यों ने क्लब में प्रवेश किया। रीजन चेयर पर्सन डा धनंजय बरडे ने नए मेंबर्स का इंडक्शन क्लब में विधिवत करवाया। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन सतीश पोटवार विशेष रूप से उपस्थित थे। सेवा गतिविधियों में कार्यक्रम में अमेज द्वार एडॉप्ट किए मेथोडिकल लर्नर स्कूल के बच्चो को नोटबुक्स वितरण, चाइल्ड कैंसर से ग्रस्त दो मरीजों को दस दस हजार की राशियां प्रदान की गई। पर्यावरण को संबल देने के उद्देश्य से जूट बैग्स का वितरण पर्यावरण के डिस्ट्रिक चेयर पर्सन एमजेएफ़ गुणवंत बालपांडे और कोऑर्डिनेटर लायन ऋतुराज अभ्यंकर ने सभी सदस्यों को वितरित कर शुभारंभ किया।
निवृत्तमान अध्यक्ष लायन संजय पाठक ने एक्सीलेंट सेवा कार्यों हेतु अपनी पिछले वर्ष की टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। संचालन लायन द्वय अविनाश बागड़े और डा सुमिता कोंडबत्तूनवार ने किया। आभार सचिव लायन मोनाली लोनकर ने माना।अतिथियों में एनएमसी के पूर्व आयुक्त सुधीर शंभरकर, माया पोटवार, डा धनश्री बरडे, डा कालिंदी राणे, लायन हरीश रंगवानी, एकांश, इंद्रजीत, शिवानी, स्वरा प्रमुखता से उपस्थित थे।