झूलेलाल चालीसा मनाकर समाज की सेवा का किया संकल्प
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_418.html
नागपुर। इष्टदेव भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव का (ग्यारहवां दिन) की आरती साहेब की सेवा विश्व सिंधु सेवा संगम (महिला विंग) द्वारा की गई पुरे टीम के सदस्यों ने मिलकर आज
हरे माधव दरबार के सामने माताटोली, गोंदिया में
आरती में शामिल होकर भगवान झूलेलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. और समाज सेवा का संकल्प किया , उपरोक्त जानकारी गोंदिया महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन ठकरानी दी, सभी महिला टीम झूलेलाल चालीसा श्रद्धा के साथ मनाती है जो 40 दिनों तक व्रत कर पूजा अर्चना करते है वरुण देवता उनकी प्रत्येक मनोकामना पूरी करते है।
झूलेलाल चालीसा आरती में अध्यक्ष कंचन ठकरानी, महासचिव शेरीन ठकरानी, सोनी मानकानी ,लता गोपलानी,करिश्मा भोजवानी, दीपिका छुट्टानी, प्रीति पृथ्यानी, कीर्ति गंगवानी,प्रिया मोटवानी, दृष्टि लाधनी, कुसुम तोलानी, खुशी तोलानी, वंशिका थदानी, सिमरन गनवानी, दीपिका खटवानी, मुस्कान तोलानी ने सम्मिलित होकर श्रद्धा से आरती पूजा की अंत में प्रसाद वितरण किया गया, भारी संख्या में श्रद्धालु भाई बहन उपस्तीथ थे।