आदित्री ठवरे को मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा में मिली सफलता
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_383.html
नागपुर। दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा छठवी की छात्रा कु. अदित्री ठवरे ने SOF (साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन) द्वारा डिसेंबर 2021 में ली गई अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा में दूसरा क्रमांक प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत उसे रजत पदक, 1000 रु. नगद, गिफ्ट वाउचर और प्रमाणपत्र देकर उसे गौरान्वित किया गया।
शाला के अध्यक्ष मकरंद पाढंरीपांडे, शाला की मुख्याध्यापक डॉ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे ने उसका अभिनंदन किया।