Loading...

विद्यार्थियों ने मनाया पेरेंट्स डे



नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती (सुरला) के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन माता -पिता दिवस मनाया। स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने कहा माता -पिता भगवान की ओर से सबसे कीमती उपहार है और हमें अपने माता-पिता को महत्व देना चाहिए।  

माता -पिता ही है जो जीवन के हर चरण में हमारा समर्थन करते हैं। और हमें सही दिशा में ले जाते हैं। माता- पिता ही है जो बिना किसी शर्त के सही मायने में हमारा पालन-पोषण करते हैं, देखभाल करते हैं। माता- पिता का प्यार हमें दुनिया में सबसे अधिक भाग्यशाली होने का महसूस कराता है। वे हमेशा हमारी ख़ुशी और सफलता की कामना करते हैं। माता -पिता के बिना कोई खुशी नहीं होती। 

माता -पिता अपने बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमारी मांगों को पूरा करने के लिए दिन भर कड़ी मेहनत करते हैं । वे हमें जीवन में बेहतर इंसान बनाने के लिए हमेशा सही मार्गदर्शन और समर्थन देते हैं।  हमें जीवन के हर चरण में माता-पिता का सम्मान करना चाहिए उनका आदर करना चाहिए, उनके दिशानिर्देशों को सुनना चाहिए, क्योंकि वे हमेशा हमें वह सलाह देंगे जो हमारे जीवन में हमारे हित में सर्वोत्तम हो । माता- पिता ही पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो वास्तव में हमें दिल और आत्मा से प्यार करते हैं। 

स्कूली विद्यार्थियों ने पैरंट्स डे पर कोट्स, शायरी एवं माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए भाषण स्कूल के साथ साझा किए। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की एवं सभी विद्यार्थियों को पेरेंट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
समाचार 7813684172658735565
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list