गुरु के बिना सब व्यर्थ है : मानसी पांडे
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_34.html
नागपुर/पुणे। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज की बाल संसद इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम विषय - बाल गंगाधर तिलक , मुंशी प्रेमचंद, कारगिल विजय दिवस और ईद उल अजहा कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में अपना मंतव्य दे रही थीं। उन्होंने आगे कहा कि- हमें हिंदी को महत्व देना चाहिए। हिंदी हमारे देश की भाषा है।
संस्थान अध्यक्ष, डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने कहा कि - हमारे देश की संस्कृति को महान कहा गया है। हमारे देश में भाईचारा, बंधुता, सांप्रदायिक सद्भाव है। ईद उल अजहा त्याग और समर्पण का संदेश देती है।
विशिष्ट अतिथि- श्री प्राणेन्द्र नाथ मिश्र, पूर्व मुख्य प्रबंधक एयर इंडिया ने कहा कि - हमें अपनी माँ और मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कविता सुनाई और कहा कि हमें अच्छी संगति करना चाहिए।
संस्थान सचिव, डॉ. गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी प्रयागराज ने बच्चों को बड़े ही रोचक ढंग से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया। जिसमें चि.शुभ द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में इनाया गुप्ता, चि. शुभ द्विवेदी, सुश्री मानसी पांडे, माही अग्रवाल, प्रिया श्रीवास्तव, रुशिल सोनी, स्वरा त्रिपाठी, शौर्य सिंह, विधि पाराशर, वेद पाराशर, अवनी तिवारी, यति रस्तोगी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का सफलता पूर्ण संचालन सुश्री इशिका , छत्तीसगढ़ ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मानसी पांडे की सरस्वती वंदना से हुआ।
डॉ. रश्मि चौबे, राष्ट्रीय बाल संसद प्रभारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों सहित श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, लखनऊ, लक्ष्मीकांत वैष्णव, छत्तीसगढ़, पुष्पा श्रीवास्तव 'शैली', रायबरेली, उत्तर प्रदेश आदि अन्य अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।