Loading...

बच्चों को आईपीएस, आईएएस की परीक्षाओं हेतु करे प्रेरित : मंजीत कौर मतानी


नागपुर। एस आई पी अकादमी के एनुअल डे और अवार्ड समारोह में नागपुर की समाजसेविका और वीएसएसएस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने बच्चों और अभिभावकों से खचाखच भरे वसंतराव देशपांडे हाल में उद्बोधन करते हुए कहा बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को उच्च शिक्षा देकर आईएएस, आईपीएस बनाने के लिए प्रेरित करे ताकि इन बच्चों से देश को कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस ऑफिसर सहित उच्च अधिकारी मिल सके उन्होंने कहा बच्चों को देख उन्हे अपने स्कूल के दिन याद आ रहे है, जीवन में स्कूल की यादें अस्मरणीय होती है आज वह पिता के रूप के प्रताप मोटवानी का आशीर्वाद प्राप्त कर समाजसेवा के कार्यों में निस्वार्थ भाव से कार्य कर खुद को बेहद भाग्यशाली मानती है, इंसान पुण्य कमा कर ईश्वर की भक्ति कर सकते है जिसमे आत्मिक खुशी मिलती है, बच्चों को अपने माता पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए जिससे उनका भविष्य बेहद ही उज्जवलमय होंगा। 


श्रीमती मतानी ने अकादमी के प्रमुख श्रीचंद बालचंदानी की बेहद सराहना कर कहा वे समाज में बच्चों को शिक्षित कर उन्हे योग्यता से उनका बेहतरीन केरियर बना कर उन्हे काबिल बनाने का कार्य कर रहे है जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। वीएसएसएस महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने कहा शिक्षा का दान सर्वोपरि है ,शिक्षा ग्रहण करने से इंसान हर मुकाम हासिल कर सकता है। 
मोट्वानी ने बताया की बचपन में जब वह स्कूल पढ़ते थे तो साल में एक दिन चाचा नेहरू के जन्मदिन के दिन बाल दिवस में टीचर बन कर बच्चों को पढ़ाकर बेहद आनंदित होते थे। 


शिक्षक हमे ज्ञान देते है वह हमारे गुरु बनकर हमे उच्च पदों पर और डॉक्टर सी ए वकील कलेक्टर कमिश्नर और काबिल इंसान बनाते है आज में व्यापारी नही होता तो शिक्षा से जुड़ा होता। उन्होंने बताया कि उनकी बिटिया मंजीत कौर मतानी स्कूल से ही समाज सेवा के कार्यों में दिलचस्पी लेकर सराहनीय कार्य करती थी आज वह ऐसे बेहतरीन कार्य कर आदर्श प्रस्तुत कर रही है, वह पैसे कमाने से ज्यादा पुणय कमाने पर विश्वास रखती है। मुझ उस पर गर्व है अभी वह वीएसएसएस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन कर मेरे साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मोटवानी ने भी श्रीचंद बालचंदानी की तारीफ कर कहा कि वह जो कार्य कर रहे है मेरा उनको सैल्यूट है, वह एक नायाब हीरा है अब मेरा काम है उसे तराशना उनकी प्रतिभा देख मैंने उन्हें वीएसएसएस महाराष्ट्र का एजुकेशन चीफ की जवाबदारी दी है। अब वे पूरे विश्व में सिंधी समाज की सेवा करेंगे, उन्होंने बच्चों को शिक्षा जगत में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर माता पिता गुरु का नाम रोशन करने को कहा। 


कार्यक्रम अतिथि सेंट उर्सला हाई स्कूल की प्राचार्य  रचना सिंग ने भी बच्चों को मोटिवेशन देते हुए अनेक टिप्स दिए, उन्होंने भी श्रीचंद बालचंदानी के द्वारा बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने की बेहद सराहना की।
एनुअल डे और अवार्ड समारोह में अतिथि रचना सिंग, प्रताप मोटवानी, अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ,जयशंकर पी एस, केविन जॉन, प्रदीप शेंद्रे, ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के हस्ते प्रतिभाशाली बच्चों को मोमिंटो, अवार्ड, मेडल, सार्टिफिसेट देकर सम्मानित किया गया।

एसआईपी की पूरी टीम ने अथक परिश्रम कर इसे अत्यधिक सफल बनाया। अंत में श्रीचंद बालचंदानी ने कहा यह सफलता की भागीदार मेरे अकादमी की पूरी टीम का मुझे पूरा साथ है जिससे में अकादमी को उच्च स्थान पर ला पाया हु। 
उन्होंने सरिता बालचंदानी, निकिता चवन और टीचर्स सावित्री मुरलीधन, दीपा नबिरा, वैशाली रेवतकर, रुचि वजीरानी, पायल देवानी, श्रुति रामानी, कंचन चावला, छाया झाड़े, प्रतिभा चावला, किरण पांडे, कोमल पोपटानी, रीना पटेल सिमरन अमरनानी, कनक थदानी, चानू सलम, हिमांशी चंदवानी और पूरी टीम का सत्कार किया उन्होंने अतिथियों का आभार माना।
समाचार 8142571945978052493
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list