Loading...

बेस्ट ऑफ अमिताभ' संगीतमय कार्यक्रम बना यादगार


नागपुर। 'बेस्ट ऑफ अमिताभ' कहने पर हमारे जेहन में महानायक अमिताभ बच्चन के सदाबहार नगमे आते हैं, इन्ही बेहतरीन गानो पर परफॉर्म कर गायको ने ऑनलाइन गाने के कार्यक्रम 'चित्रहार पार्ट - 11 : बेस्ट ऑफ अमिताभ' को यादगार बना दिया। इस वीकेंड का कार्यक्रम गीतों का एक संगीतमय उपहार था। हार्मनी इवेंट्स की ओर से रविवार शाम को हार्मनी इवेंट्स के यूट्यूब पेज पर संगीतमय कार्यक्रम 'चित्रहार पार्ट - 11 : बेस्ट ऑफ अमिताभ' प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. अविनाश श्रीखंडे ने 'भोले ओ भोले', निखिल साठे ने 'पघ  घुगंरू बांध', अश्विन भोकरे ने 'तुम भी चलो', विनोद भोयर ने 'मैं पल दो पल का', देवेंद्र देशपांडे की 'मंजिले अपनी जगह', गगन पुरी ने 'रोते हुए आते हैं सब ', शामल इंगले ने  'परदेसिया', स्वाति खडसे ने 'देखा एक ख्वाब तो',  उमेश कुमार ने 'आदमी सुनता है' और मंजुषा दिवटे' ने 'हो तुमसे दूर रहकर' 'जैसे कई गाने गाए। गायकों ने इन  मधुर गीतों द्वारा ऑनलाइन समा बांधा। 

हार्मनी परफॉर्मिंग स्टूडियो से फेसबुक पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना हार्मनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ ने की थी और इसका निवेदन श्वेता शेलगांवकर ने किया। कार्यक्रम की आयोजक स्वाति खडसे थीं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने ऑनलाइन भाग लिया।
कला 7074029665497732632
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list