Loading...

मुंशी प्रेमचंद्र जयंती पर अनेक आयोजन



नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती ( सुरला) में बड़ी सादगी से उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती स्कूल की सदन में मनाई। स्कूल के निदेशक एडवोकेट श्री चंद्रशेखर बरेडिया एवं सूबेदार महेंद्र सिंह की प्रमुख उपस्थिति में मुंशी प्रेमचंद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

स्कूल के प्राचार्य श्री राजेंद्र मिश्रा ने गर्मजोशी से अतिथियों का स्वागत किया। स्कूली विद्यार्थियों ने मुंशी प्रेमचंद्र जी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालने का सफल सार्थक प्रयास किया। स्कूल के प्राचार्य श्री राजेंद्र मिश्र ने कहा कि संवेदनशील बनाता है मुंशी प्रेमचंद्र जी का साहित्य। 

उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र विश्व साहित्य के अग्रणी लेखक एवं उपन्यासकार थे। सामाजिक यथार्थ का बोध कराता हुआ प्रेमचंद्र का साहित्य मानव परिवर्तन की प्रेरणा देता है साथ ही मानव जाति को उत्कृष्ट जीवन मूल्यों की दिशा में संघर्षरत रहने के लिए प्रेरित करता है। 

स्कूल निदेशक एडवोकेट श्री चंद्रशेखर बरेडिया जी ने कहा कि विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर मुंशी प्रेमचंद की लेखनी अनवरत चलती रही ।उनकी अमर रचनाएं विद्यार्थियों में नैतिक स्वतंत्र विचार,अभिव्यक्ति और आत्मरक्षा की भावना जगाने में सफल सिद्ध हुई है। 

स्कूली विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुच्छेदों के माध्यम से उन्हें स्मरण किया। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।
समाचार 2512639824411762731
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list