आभासी मंच पर मलेशिया छात्रों के साथ मनाया पर्यावरण सप्ताह
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_257.html
नागपुर। अस्पाइर इंटरनेशनल स्कूल नागपुर के छात्रों ने मलेशिया के सेंट पैट्रिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मालादेवी काँदास्वामी और छात्रों के साथ
पर्यावरण सप्ताह के दौरान आभासी मंच पर वासुमित्र गजभिए - मेरा देश, शिवम शर्मा - मेरा राज्य, देवांग किनकर - मेरा शहर,
विश्वम चाफले - मेरा विश्व, ऍशले फ्रांसिस - मिट्टी, विवान सोनकुसरे - बारिश, वेदान्त जोशी - वृक्षारोपण, ईश्वरी साबले - मौसम, अर्णव नाकतोड़े - तापमान आदि विषयों पर छात्रों ने स्वमत अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
उपरोक्त उपक्रम के लिए प्रधानचर्या रश्मि शेन्द्रे
महोदया और संबंधित अध्यापिकाओं ने छात्रों को मार्गदर्शन किया।