विद्यार्थियों ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_239.html
नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती (सुरला) सावनेर में आज विद्यार्थियों ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस। 28 जुलाई को दुनिया भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्राकृतिक संसाधनों के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है तकनीकी विकास और आधुनिक जीवनशैली की वजह से पर्यावरण में असंतुलन बना हुआ है।
पृथ्वी पर जीवन के लिए पानी, हवा, मिट्टी ,खनिज, पेड़, जानवर भोजन आदि हमारी मूलभूत आवश्यकताएं हैं इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपनी प्रकृति को स्वच्छ और स्वस्थ रखें। प्रकृति के इन्ही संसाधनों और उसके संरक्षण के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाते हैं।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का उद्देश्य है प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों जैसे प्रदूषण, जीवाश्म ईंधन का जलना, जनसंख्या दबाव ,मिट्टी का क्षरण और वनों की कटाई आदि को लेकर लोगों को आगाह करना और प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल, इंधन, वायु, खनिज, मिट्टी, वन्यजीव आदि के संरक्षण के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है।
स्कूली विद्यार्थियों ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रेखाचित्र तैयार किए, स्लोगंस लिखें एवं अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्राचार्य श्री राजेंद्र मिश्र ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की एवं सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।