सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वालों का सिंधुड़ी ने किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_216.html
नागपुर। दसवीं की परीक्षा में सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र -छात्राओं को नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिधुड़ी यूथ विंग की ओर से झूलेलाल मंदिर गांधी सागर नागपुर में जारी झूलेलाल चालीसा के दौरान पुरस्कृत किया गया। साथ ही कोरोना कॉल में समाज मे चिकित्सीय सुविधाएं देने वाले डॉ. सुमित जग्यासी को एम डी बनने पर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झूलेलाल मंदिर के महोत्सव मोहनलाल ठकुर ने की। श्री कलगीधर सत्संग मंडल के संयोजक अधि. माधवदास ममतानी मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित थे।
नांग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत नागपुर के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, विदर्भ सिंधी विकास परिषद केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डा. विंकी रुघवानी, जीकुमार आरोग्य धाम के संचालक डा. जी. एम. ममतानी, मनो वैज्ञानिक चिकित्सक डा.राकेश कृपलाणी विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सिंधुड़ी यूथ विंग के सह संयोजक लक्ष्मण थावाणी ने इष्टदेव झूलेलाल के भजनों से समां बाधा। प्रस्तावना में संस्था के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया ने कहा कि सिंधी भाषा को कायम रखने की जवाबदारी हर सिंधी बंधु की है, अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों से सिंधी भाषा में ही बात करें ऐसा आव्हान किया।
महात्मा गांधी स्कूल में ही सिंधी भाषा पढ़ाई जाती है तद्हेतु दीपक बजाज व वीना बजाज का अभिनंदन किया। व विदर्भ के अन्य शालाओं में सिंधी विषय पढा़ने का भी आव्हान किया।
इस अवसर पर डा. सुमित जग्यासी, डा. ज्योति चेलानी, डा. हरिकिशन ममतानी, डा. निधी ममतानी (लालवानी) व कंचन जग्यासी का विशेष उपलब्धि हेतु सत्कार किया गया।
सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वालों को स्व. लक्ष्मीदेवी माधवदास ममतानी की स्मृति में शील्ड व स्व. सुलोचनादेवी वरुमल चेलानी की स्मृति में मेडल तथा सोनू क्रिशनानी, गुल दासवानी, चंद्रकांत भागचंदानी व रोशन चावला के सौजन्य से अतिथियों व तुलसी सेतिया, किशोर लालवानी, लक्ष्मण थावाणी, गुरमुख ममतानी,
डा. विजय मदनानी, परसराम चेलानी, नंदलाल हरदवानी, महेश चेलानी, रोशन चावला, विजय विधानी कोडूमल धनराजानी, चंदू गोपानी, परमानंद कुकरेजा , जवाहर चुघ, मेघराज मैनानी,
श्याम चेलानी, नरेश डेम्बला, सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्षा कंचन जग्यासी, ज्योति मंगलानी, जया चेलानी आदि के हस्ते पुरस्कार प्रदान किये गए।
इस अवसर पर सिंधी समाज के सदा हयात साहित्यकार नारायण श्याम की जन्म शताब्दि मनाई गई। तुलसी सेतिया व किशोर लालवानी ने उनके द्वारा साहित्य जगत में दिये गए योगदान पर रोशनी डाली। व उनके प्रसिद्ध कविताओं के अंश सुनाए।
आभार विजय विधानी ने माना। मेहनत मोहनलाल जी द्वारा आरती, पल्लव विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की। उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ।