आचार्यश्री पुलकसागरजी का वर्षायोग औरंगाबाद में
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_19.html
नागपुर। भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव का ससंघ वर्षायोग पहली बार श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर राजा बाजार औरंगाबाद में हो रहा हैं.
आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के मीडिया प्रभारी रमेश उदेपुरकर ने बताया वर्षायोग की पूर्ण तैयारी हो चुकी हैं. वर्षायोग समिति के अध्यक्ष ललित पाटनी, वर्षायोग समिति के स्वागताध्यक्ष, सकल जैन समाज औरंगाबाद के अध्यक्ष राजेंद्र दर्डा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को वर्षायोग कलश स्थापना समारोह में समिति ने आमंत्रित किया हैं. आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ससंघ का 3 जुलाई को औरंगाबाद में आगमन हुआ चुका है, उनकी सकल जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की गई. 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे संगीतमय गुरुपूजा एवं गुरु भक्ति समारोह होगा.
17 जुलाई को दोपहर 1 बजे वर्षायोग मंगल कलश स्थापना हीराचंद कस्तूरचंद कासलीवाल (हीरा काका) प्रांगण राजा बाजार औरंगाबाद में होगी. वर्ष 2005 मे आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव का वर्षायोग नागपुर मे हुआ था.नागपुर के अनेक भक्त 15 जुलाई को औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे.