Loading...

स्कूल ने दी कक्षा दसवीं के टॉपर छात्रों को बधाई



नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक, हेती (सुरला) में कक्षा दसवीं का शत-प्रतिशत परिणाम के बाद स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र, गार्जियन डायरेक्टर एडवोकेट श्री चंद्रशेखर  बरेठिया सर, स्कूल  सुपरवाइजर श्रीमती वंदना यादव एवं दसवीं की कक्षा शिक्षिका वंदना बारापात्र ने प्रथम 5 टॉपर छात्र उदय गिरि, अंश रूसिया, उज्जवल बारापात्रे, देवम बुरहान, श्रेया बबले छात्रों के घरों में जाकर उनका हौसला बढ़ाया। 

छात्रों और अभिभावकों का मनोबल बढ़ाया और खुशी दोगुनी करने के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ और मिठाइयां देकर बधाई दी।

अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख सर ने स्कूल के छात्रों को बधाई दी। स्कूल के संस्थापक पूर्व कृषि मंत्री रणजीत बाबू देशमुख ने भी छात्रों को बधाई एवं स्कूल के उपक्रम की सराहना की।
समाचार 3273972820369689092
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list