Loading...

देवशयनी आषाढी एकादशी हर्षोल्लास, उमंग के साथ मनाई गई



देवस्थानों मंदिरों में भजन, संगीतमय कीर्तनों की रही गूंज 

नागपुर। रविवार आषाढ़ी एकादशी को देवशयनी एकादशी के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विठ्ठल  रुक्मिणी मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए। वारकरी भजन मंडली द्वारा नृत्य, कीर्तन करते हुए डिंडियां निकली। शहर के हरिहर मंदिर, जाग्नाथ बुधवारी शिवालय, भारतमाता चौक, तिमकी, मंगलवारी, मस्कासाथ पुलिया 

बारिपुरा हनुमान मंदिर , वेंकटेश मंदिर, द्वारकाधीश देवस्थान, नरसिंग मंदिर, धारसकर रोड, संभाजी कसार, तेलीपुरा पेवथा, जूनी मंगलवारी, तीन नल स्क्वायर यामाजी मठ, सीताबर्डी जोशीवाडी सहित अनेक मंदिरों में भजन संकीर्तन के आयोजन हुए। 

आज घर घर में आषाढ़ी एकादशी के मौके पर विठ्ठल रुखमाई का पूजन किया गया। मिठाई, फलाहारी प्रसाद, फलों की खरीदारी के लिए दुकानों में भारी भीड़ उमड़ी। आज रविवार का दिन होने से बड़ी संख्या में मंदिरों में भक्तगण भगवान की आरती करने पहुंचे। 

सिंघाड़ा सेव, फलाहारी चिवड़ा, पेढ़े, मेवा, विविध प्रकार के फलों की खरीदारी लोगों ने की। पारंपरिक वेशभूषा में वारकारी भक्तों ने नृत्य,संगीतमय कीर्तनों की प्रस्तुति की।
समाचार 6691785011160903945
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list