फुल बॉडी चेकअप शिविर सफलता से आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_0.html
नागपुर। रविवार को वी एस एस एस नागपुर युवा पुरुषों की टीम और महाराष्ट्र युवा महिला टीम द्वारा संयुक्त तत्वावधान में गोदरेज आनंदम में पूरे शरीर का चेक अप शिविर बेहद सफलता से हुआ सैकड़ों भाई बहिनों ने इसका लाभ लिया।
शिविर की अध्यक्षता महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने की। युवा टीम अध्यक्ष डॉ मेहुल आडवाणी और महासचिव हितेश जेसवानी और महाराष्ट्र युवा महिला टीम अध्यक्ष शिल्पा तलरेजा ने बताया प्रारंभ में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने वरुण देवता की तस्वीर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया,
मोटवानी का सत्कार डॉ मेहुल अडवाणी और प्रिया अडवाणी ने किया, इस अवसर पर पूर्व नागपुर महिला टीम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हितिशा मुलतानी प्रांजल राजपाल, प्रिया अडवाणी,जानवी माखीजा,अमित लालवानी, मामाजी, उपस्थित थे,
मोटवानी ने वी एस एस एस युवा टीम की सराहना कर कहा कि शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित होंगे ,शिल्पा तलरेजा, डॉ मेहुल अडवाणी और हितेश जेसवानी द्वारा समाज के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है, भविष्य में इसी तरह विभिन्न शिविर लगा कर समाज की सेवा में अहम भूमिका निभाए, हितिषा मुलतानी ने बताया कि पूर्व नागपुर महिला टीम भी सराहनीय कार्य कर समाज की सेवा तत्परता से कर रही है भविष्य में अनेक सराहनीय प्रोजेक्ट करेंगे।
महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने डॉ मुस्कान लालवानी को वी एस एस एस अवार्ड से सम्मानित किया , उनके द्वारा वी एस एस एस को दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उनका अभिनंदन कहा मोटवानी ने डॉ मेहुल अडवाणी, प्रिया अडवाणी, हितेश जेसवानी का सत्कार कर आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन शिल्पा तलरेजा ने किया आभार प्रदर्शन डॉ मेहुल अडवाणी ने किया शिविर को भारी सफलता मिली सेकडो लोगों ने शिविर का लाभ लिया।