ध्रुव टांडेकर का दसवीं में 92.4% से पास होने पर किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2022/07/924.html
नागपुर: झींगाबाई टाकली रहवासी रेलवे ऑफिस सुपरीटेंडेंट प्रकाश पी टांडेकर के बेटे ध्रुव प्रकाश टांडेकर ने सीबीएसई पेटर्न दसवीं के रिजल्ट में 92.4% पास होकर अपने समाज में एक कीर्तिमान हासिल किया.
अपनी कड़ी मेहनत मे परिवार का साथ मिला, और इसका श्रेय पोदार वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को दिया, भविष्य में और अच्छे परसेंटेज लाकर इंजीनियर बनने का लक्ष्य है.
उनके इस कामयाबी में हौसला अफजाई बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश महिला सचिव अनीशा शेख तथा ऑल इंडिया कौमी तंजीम के नागपुर जिल्हा अध्यक्ष शेख मुख्तार द्वारा सत्कार किया गया.