अभिनेता मनोज कुमार का मनाया 85 वा जन्मदिन
https://www.zeromilepress.com/2022/07/85.html
नागपुर/ सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती (सुरला) के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए मनाया बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज कुमार जी का 85 वां जन्मदिन। मनोज कुमार एक अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और लेखक हैं।
मनोज कुमार जी (हरीकिशन गिरी गोस्वामी) का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद में हुआ जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान का हिस्सा बना। मनोज कुमार के माता- पिता ने उन दिनों भारत को चुना और दिल्ली आ गए। मनोज कुमार को बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक रहा। वे अशोक कुमार, दिलीप कुमार, और कामिनी कौशल के बहुत बड़े फैन थे। उनकी हर फिल्म देखना पसंद करते थे और उनकी फिल्मों से प्रभावित होकर ही उन्होंने अपना नाम हरिकिशन से बदलकर मनोज कुमार कर लिया।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म 'फैशन' से की थी ।इसके बाद 1960 में उनकी फिल्म 'कांच की गुड़िया' रिलीज हुई। इस फिल्म में वह बतौर लीड अभिनेता नजर आए थे। जो सफल रही ।
मनोज कुमार ने 'उपकार', 'पत्थर के सनम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'सन्यासी' और क्रांति जैसी कमाल फिल्में दीं। विद्यार्थियों ने उनके डायलॉग बोले, उनकी फिल्मों की सूची बनाएं और उनके बारे में जानकारियां लिखी। स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने सहभागी विद्यार्थियों की सराहना की। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना की।