ओसवाल समाज के फुलबॉडी चेकअप शिविर में 80 लोगों ने लाभ लिया
https://www.zeromilepress.com/2022/07/80.html
नागपुर। ओसवाल भवन इतवारी भाजीमंडी में फुल बॉडी चेकअप शिबिर चंपा देवी सेवा समिति के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें 80 लोगों ने लाभ लिया।
शिबिर का उद्घाटन ओसवाल समाज के अध्यक्ष सुभाष कोटेचा ने किया प्रमुखता से महामंत्री मनीष छलानी पूर्व महामंत्री सुधीर बैदमुथा, उपाध्यक्ष महावीर कोटेचा मंत्री प्रकाश डागा उपस्थित थे।
अध्यक्ष कोटेचा ने कहा फुलबॉडी चेकअप केवल ₹100 में करके देना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और फूलबॉडी चेकअप करने से आगे होने वाले किसी भी बीमारी के लिए हम तैयार रह सकते है, कहते भी हैं दुर्घटना से सुरक्षा भली।
शिविर में मुस्कान ललवाणी, अमित लालवानी, शिल्पा तलरेजा,आदित्य निंबालकर ने अपनी सेवाएं दी ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश सोनी, सागर पाटनी, अजीत कोचर, सिद्धार्थ सोनी, सौरभ बाफना, अनीता सोनी, सरिता सोनी, सुनीता बाफना, स्वाति सोनी, अनिल कोटेचा आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर बैदमुथा ने किया।