31 को परशुराम लॉन में हरियाली तीज का रंगारंग आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/07/31.html
नागपुर। लालसोट गौड़ ब्राह्मण सभा अंतर्गत श्री परशुराम धाम गौड ब्राह्मण महिला मंच की ओर से हरियाली तीज का रंगारंग आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम चांडक लेआउट स्थित परशुराम लॉन में 31 जुलाई को दोपहर 2 से 6 तक आयोजित किए गए हैं। आयोजन का मुख्य आकर्षण झूले और विभिन्न स्टॉल हैं जिनमें समाज की महिलाएं अपने द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री करने वाली हैं इसके साथ ही फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे ताकि आने वाली महिलाएं लजीज पकवानों का आनंद उठा सकें।
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी समाज की महिलाओं के लिए इस अवसर पर आयोजित की गई है जिसमें विजयी होने वाले विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। हरियाली तीज के अवसर पर समाज की सभी महिलाओं से हरे रंग के परिधान में 16 शृंगार के साथ आने का निवेदन महिला मंच द्वारा किया गया है।