Loading...

150 बार रक्तदान करनेवालो का किया सत्कार



नवोदय बिज़नेस असोसिएशन का उपक्रम

नागपुर। देश मे ही रही रक्त की कमी को ऐसे ही रक्तदाताओं की जरूरत है जिन्होंने अपने 16 वर्ष की आयु से रक्तदान करने शुरू कर दिया था। नगरवासी  तुलसीदास सचदेव, राजेश वासवानी दोनों रक्तदान जैसा महान कार्य "सिंधु युवा फोर्स" के साथ जुड़कर स्वंय करने के साथ समाज को भी रक्तदान करने के लिए लगातार प्रेरित करते है. 

उक्त विचार नवोदय बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर आहूजा ने व्यक्त करते हुए सत्कार समारोह उपस्थितो को बताया कि तुलसीदास आज तक 150 बार रक्तदान किया है.  इसी तरह राजेश वासवानी ने 102 बार एवं 5 बार प्लाज्मा, 7 बार S D P जो डेंगू बुखार में उपयोगी होती है।  

दोनों  व्यापारी होने के बावजूद हमेशा जनता की सहायता के लिए हमेशा समय निकाल ही लेते है जो कि हम सभी के लिये आदर्श है। नवोदय बिज़नेस असोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष आहूजा के इन महानुभवो का सर्टिफिकेट स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया. भाजपा की ओर से विलास त्रिवेदी ने भी सत्कार किया।

इस अवसर पर राजेश वासवानी  स्वाति वासवानी, गोविंद वासवानी, तुलसीदास सचदेव ,ज्योति सचदेव, ईश्वरी सचदेव, अशोक सचदेव, पूर्व नगरसेवक प्रेमलाल बंगड़कर, राजेश मुनियार, अनिल जैन, बलराम ककवानी, सुरेश बुधवानी, ओमप्रकाश चावला, अलीम धरती, संजय हरड़े, आनंद साखले, हेमंत शाहू, किशोर राठौड़, अम्बादास नायडु, इकबाल भाई, लख्मीचंद थावानी राकेश गुप्ता, अनिल शर्मा, शर्मा, कमलेश वसानी की मौजूदगी रही.
समाचार 6269218668751228140
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list