मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित ब्लैक एंड व्हाइट
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_959.html
नागपुर/हिंगना। मारवाड़ी युवा मंच शाखा नागपुर ने हिंदी फिल्म जगत की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट पर आधारित शहर के देशपांडे हॉल में एक ब्लॅक अँड व्हाईट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने की, जबकि उमेश पंचरिया, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी फाउंडेशन के अध्यक्ष निकेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल और सुदेश करवा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की अवधारणा और वीडियो पुणे के प्रसिद्ध नीच प्रोडक्शंस के राहुल सोलापुरकर और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के शुरुआती दिनों की फिल्मों, फिल्मों के इतिहास और उनमें हुए बदलावों को वीडियो और सुमधुर गायन के जरिए दिखाया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सहयोग दाताओंका गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेश बंग ने की। मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष कन्या मंत्री ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। मंच संचालक सुधीर बाहेती और आभार हेमंत शर्मा ने माना।
सफलता के लिये राजेश अग्रवाल, अजय मल, संजय पालीवाल, अतुल कोटेचा, सुरेश अग्रवाल, अश्विन अग्रवाल, हरियंत वैद, सचिन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिनेश नाथथानी, आदित्य भैया, हिमांशु चांडक, मधुर बंगा, सुनील डागा, विजय सारदा, लक्ष्मीनारायण मनियार। कार्यक्रम की सफलता किशोर पालीवाल, विजय जोशी, राज चांडक, विश्वजीत भगत, प्रतीक बगड़ी और अन्य ने कड़ी मेहनत की।