Loading...

मांगलिक रिश्तों पर अमंगल प्रकोप से समाज के परिवार परेशान


खामला युवा संगठन ने उठाया समाज सुधार का बीड़ा

 नागपुर । दो वर्षों पहले महामारी के चलते भारत ही नहीं विश्व के सभी वर्ग के लोग रोजगार खो चुके थे। गत कुछ माह से महामारी को ठीक करने दो डोज वैक्सीन मिलने के बाद विश्व में महामारी पर नियंत्रण भी हुआ है। इस दौरान अनेक युवाओं को नई नौकरियां भी मिल रही है। कुछ युवा स्वयंरोजगार में भी जुट गए हैं। भारत में स्वतंत्रता के पूर्व अनेक परिवार  सिंध प्रांत से आए परिवार जरीपटका, खामला और अन्य परिसर में गत अनेक वर्षों से निवास कर रहें हैं। अनेक युवाओं का जन्म भारत में ही हुआ है। उनके माता पिता विभाजन के समय भारत के अनेक शहरों में स्थाई रूप से रह रहे है। 

नागपुर शहर के अनेक समाज के युवा युवतियों के मांगलिक संबंधों से पूर्व अनेक युवा और युवतियों के शिक्षित होने पर भी विवाह, सगाई के दौरान हो रही परेशानियों के चलते कुछ समाज के युवा गलत जानकारी फैलने से भी परेशान है। स्वयं रोजगार, स्वयं के रोजगार के बाद भी युवा, युवतियों पर टिप्पणी के चलते मांगलिक संबंधों में आ रही दरार के चलते खामला युवा संगठन ने तो जगह जगह बैनर भी लगा दिए हैं। जिसमें लिखा है कि जिस किसी भी रिश्तों की इनक्वायरी आती है। कृपया गलत जानकारी देकर एक दूसरे परिवार को दिग्ब्रभ्रमित करना समाज में बंद हो। 

वर्तमान में भारत सरकार ने युवा युवतियों की विवाह की आयु वैसे भी 21 वर्ष कर दी है। ऐसे में समाज में अब भी 25 से 30 वर्ष की आयु के युवा युवतियों के संबंधों में गलत जानकारी देकर दिशाभ्रमित करने से अनेक परिवार मांगलिक कार्य संपन्न नहीं कर पाते। ऐसे में भारत के समाज में चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो रही है। कुछ युवा कम पढ़े लिखे है। लेकिन स्वयंरोजगार के बाद भी समाज के लोग अपनी कन्या का विवाह करने के लिए असमर्थता दिखाते हैं। ऐसे में युवा, युवतियों की मांगलिक परिणय की उम्र बीत जाती है। ऐसे में समाज के युवाओं को मजबूर होकर बैनर के माध्यम से जागरूकता लाना पड़ रहा है। 

महामारी के दौरान शादी शुदा लोगों में भी तनाव होने से संबंध विच्छेद हो चुके है। जिससे विश्व में भी विवाह मामले में चिंतामय वातावरण बना हुआ है। विशेषकर अमेरिका, ब्रिटेन में 65 प्रतिशत परिवार पर दो वर्षों में व्यापक परिवर्तन हुआ। अनेक लोग विदेशों में भी बेरोजगार हो चुके है।
समाचार 3066035225977684058
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list