Loading...

फिर भोर भई...


हार्मोनी गायकों ने प्रस्‍तुत की गीतों की मधुर यात्रा

नागपुर। विभिन्न संगीत कार्यक्रमों की दावत को लेकर लगातार प्रशंसकों का दिल जितने वाले हार्मोनी इव्‍हेंट्स ने इस बार भी उनका दिल खुश कर दिया । हार्मोनी के गायकोंने बॉलीवुड के 1990 के दशक के गानों के सफर प्रस्‍तुत कर तालिया बटोरी ।

हार्मोनी इवेंट्स की ‘सेव्‍ह आर्ट, सेव्‍ह आर्टिस्‍ट’ पहल के तहत बुधवार को सुरेश भाट हॉल में ‘90 के नॉट आउट’ यह मधुर गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक हार्मोनी इवेंट के निदेशक राजेश समर्थ थे जबकि कार्यक्रम की परिकल्पना स्वाति खड़से ने की थी। मंच संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया । कार्यक्रम को प्रकाश सुते, परिणीता मातूरकर और उमेश कुमार का विशेष सहयोग मिला।

हर्षल मानकर, धीरज परपल्लीवार, आनंद गायधनी, तुषार रंगारी, शिरीष सूर्यवंशी, श्रीकांत सप्रे, सोनल जैन, वैशाली कडबे, अस्मिता शिवलकर, अश्विनी सालुंके ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं परिमल जोशी, रितेश त्रिवेदी, प्रवीण लिहितकर, प्रशांत नागमोते, अक्षय हर्ले, राजू गजभिये, राजेश धामनकर ने वाद्ययंत्रों पर बेहतरीन संगत का प्रदर्शन किया।

अस्मिता शिवलकर ने इस शो की शुरुआत में फिर भोर भाई गाने की प्रस्‍तुत दी। स्वाति खडसे ने तू शायर है, तन्हा तन्हा गीत प्रस्तुत किए। उन्होंने साथी गायकों के साथ युगल गीतों का प्रदर्शन भी किया। इस तरह गायकों ने एक के बाद इस तरह आशकी का, तेरे बिन नहीं जीना, दैया दैया, कितना हसीन चेहरा, तेरे दर पे सनम, दिल हुम हुम करे, मेरा चांद मुझे जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन प्रकाश सुते द्वारा गाए गए गीत अभी अलविदा मत कहो के साथ हुआ।

कला 7565135800732835243
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list