Loading...

जिद्द ही सफलता की कुंजी : प्रकाश हेडाऊ


नागपुर। पतंजलि योग समिति, नागपुर पूर्व का अर्थ है 'योगनिष्ठ पूर्वक्षेत्र'।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार, अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर और भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मार्गदर्शक नेताजी चिंचुरकर, पर्यावरण गतिविधियों के प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नागपुर महानगर क्षेत्र और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश हेडाऊ,  संस्थापक अस्तित्व फाउंडेशन, नागपुर, मुख्य अतिथि देवीदासजी ठाकुर, युवा प्रभारी, पतंजलि योग समिति नागपुर जिला और रामभाउ अम्बुलकर संरक्षक, पतंजलि योग समिति, पूर्वी मंडल, सलामे हाईस्कूल के संचालक राजेश सलामे सर मंच पर उपस्थित थे। एक सप्ताह से चल रहे संस्कार व व्यक्तीमत्व योग विकास शिबीर का यह समापन कार्यक्रम शांतीनगर के सलामे हायस्कूल के भव्य दालन मे संपन्न हुआ। 


चिंचुरकर सर ने बच्चों को पर्यावरण और मनुष्य के आपसी हितों के बारे में सरल भाषा में बहुत ही मूल्यवान मार्गदर्शन दिया। इसके बाद शिविरार्थियों ने वृक्षासन, चक्रासन, शीर्षासन, हंसासन, सर्वांगासन और हलासन किया और दर्शकों की तालियां बटोरीं।
अस्तित्व फाउंडेशन के संस्थापक प्रकाश हेडाऊ सर और श्रीमती महोदया मंजुताई हेडाऊ ने पतंजलि योग समिति नागपुर पूर्व मंडल के प्रभारी प्रशांत जिभाकाटे सर और उनकी टीम को पिछले कुछ दिनों से उनकी अमूल्य सेवा और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और अस्तित्व फाऊंडेशन कि ओर से सन्मान चिन्ह देकर सन्मानीत किया। 


अपने अध्यक्षीय भाषण मे श्री हेडाऊ सर ने दर्शकों और बच्चों को, अगर थॉमस एडिसन की तरह जिद्द से सफलता की बहुत कम शब्दों में प्रेरणादायक कहानी पर जोर देते हुये यह भी आश्वासन दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है अगर कुछ करने की ठान ले तो, अच्छे विचारो और कार्यो की जिद्द हि सफलता की कुंजी का मंत्र दिया।
आयुष मंत्रालय की 75 करोड़ सूर्य नमस्कार पहल में हमारे विभाग के 183 साधकों ने भाग लिया था। इन सभी को बधाई दी गई। योग शिक्षक इजगीलवार सर, योगेश्वरराव मकाडे सर, परमानंद बोपचे सर, योगेश्वर चतुर सर, योग शिक्षिका श्रीमती आशुताई भोयर, श्रीमती बबिताताई टंगाले, श्रीमती चित्रताई हस्तक, श्रीमती सलामे मैडम, श्रीमती मेघनाताई चेडगे आदी को गणमान्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस शिविर में कुल 94 शिविरार्थियों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में माता-पिता की उपस्थिति में भारत भारती प्रकाशन के विभिन्न महापुरुषों की प्रेरक पुस्तकें, कलम आदि देकर और  गणमान्य व्यक्तियों और महिला पतंजलि योग प्रभारी श्रीमती ललिता ताई बडवाइक और प्रियताई लाडोले द्वारा मंच पर प्रस्तुत की गईं। 
संपूर्ण शिविर कार्यक्रम का संचालन एवं सुत्रसंचालन पतंजलि योग समिति नागपुर के पूर्व प्रभारी प्रशांत जिभकाटे सर ने किया। साथ ही समापन कार्यक्रम का आभार इजगीलवार सर ने किया।
समाचार 8441207604633123046
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list