विजय गुप्ते 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_809.html
35 वर्षो से आरोग्य सेवा में उल्लेखनीय योगदान
नागपुर। 'जीरो माइल' अखबार के मुख्य संपादक आनंद शर्मा एवं संपादक विद्या शर्मा द्वारा आयोजित अखबार के 17 वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर 'स्थापना दिन विशेषांक' का विमोचन एवं 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड - 2022' के वितरण समारोह का आयोजन रविवार 15 मई को सिविल लाइन स्थित होटल 'हेरिटेज' में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, विधायक विकास ठाकरे, शिवसेना प्रवक्ता किशोर कन्हेरे, समाज सेवक तथा वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल अहिरकर, डॉ उदय बोधनकर, शिक्षा महर्षि राजाभाऊ टांकसाले, वरिष्ठ समाज सेवक नरेंद्र सतीजा, डॉ शिवनारायण आचार्य की प्रमुख उपस्थिति में योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते को आरोग्य सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड 2022' (आरोग्य रत्न) से सम्मानित किया गया।
विजय गुप्ते मेरुदंड, स्नायविक तथा अस्थिकंकालीय समस्याओं का औषधिविहीन योग बेस फिजीयोथेरपी से समाधान व व्यवस्थापन कर आरोग्य क्षेत्र में गत 35 वर्षो से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश बंग ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे कहा कि 'जीरो माइल' की सफलता के पीछे शर्मा दंपति की कड़ी मेहनत है। आज के दौर में अखबार चलाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने कभी समझौता नहीं किया और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि अखबार धूमधाम से शुरू होते हैं और दो तीन साल बाद बंद हो जाते हैं। जीरो माइल ने एक मिसाल कायम की है और शानदार सफलता के साथ चल रहा है। अखबार वालों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सही खबरों को ही छापनी चाहिए. हमेशा विश्वास कायम रखना जरूरी है।
विख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ उदय बोधनकर ने जीवन के विविध अनुभव सुनाकर भाव विभोर कर दिया. साथ ही 'जीरो माइल' की सफलता हेतु शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के अध्यक्ष कैलिफोर्निया अमेरिका से आए डॉ विमल कुमार और विशेष अतिथियों में पुणे के डॉ शहाबुद्दीन शेख, रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ प्रवास कुमार चौधरी, इंदौर मध्य प्रदेश के डॉ जय कुमार कृपलानी, झज्जर हरियाणा के अनिल कुरी तथा नागपुर के प्रीतपाल सिंह भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। तथा भारत के विभिन्न जगहों से आए हुए 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' प्राप्त करने वालों ने भी अपने जीवन के विशेष क्षण तथा सेवाओं की बातें सांझा की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ दीपक लालवानी का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन मोहम्मद सलीम ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ प्रवीण डबली ने किया।