उत्कृष्ट कहानियों से 'मेरी कहानी' कार्यक्रम संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_804.html
नागपुर। महाराष्ट्र राष्ट्र भाषा सभा शंकर नगर नागपुर में मेरी कहानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार देवीदास इंदा पवार ने इसे उत्कृष्ट एवम समाज के यतार्थ की प्रस्तुति कहा। उन्होंने हर कहानी पर संक्षिप्त टिप्पणी की।गुरुप्रताप शर्मा ने दूध का धर्म में नवजात बच्चे की मां की मृत्यु पर दूसरी धर्म की मां द्वारा सांगोपान का नया नजरिया रखा।डा शशी वर्धन शर्मा शैलेश ने ओढ़ा हुआ सपना में नकली मंगल सूत्र की चोरी दिखा बीमा कंपनी के हवाले से वसूली का कुमार्ग का जिक्र किया।
जयप्रकाश सूर्यवंशी किरण ने रेल यात्रा के ए सी कोच में उपलब्ध चादरों का अच्छे लोग के माध्यम से हुए दुरुपयोग को छोटी बच्ची के नजरिए से व्यंग कसा। मीरा रायकवार ने में मां हूं के जरिए परिवार में मां का नजरिया रखा। कृष्णकुमार द्विवेदी ने साहेब के बर्ताव में रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की व्यथा के साथ साहेब की दुत्कार के माध्यम से आज के हालात का वर्णन किया।
नरेंद्र परिहार ने भाईचारा के माध्यम से शहर वा गांव की स्थिति को समझाया।प्रभा मेहता ने आप निगरानी में हैं के अंतर्गत खुदा की निगरानी से तंत्र के कैमरे की नजर को व्यंगात्मक भाव दे समाज चेतना जगाई। हर्षवर्धन बुद्धेला की संक्षिप्त टिप्पणियों के साथ संचालन करते हुए विजय कुमार श्रीवास्तव ने दक्षिण भारत की हीरोइन की प्लास्टिक सर्जरी और मौत के यतार्थ को रखा। अंत में आभार संस्था की तरफ से संयोजक प्रभा मेहता ने माना।