ग्रीन एंड फाउंडेशन का उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_80.html
स्वास्थ्य शिविर में 318 लाभान्वित
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और ए जी एन्विरो इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कामगार दिन के उपलक्ष्य में सफाई कामगार, सिक्योरिटी गार्ड, और विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाले कामगारो के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में निशुल्क नेत्र जांच, ई सी जी, खून की जांच, ब्लड प्रेशर निशुल्क जनरल और यूरोसरर्जरी और दवाई वितरण और ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया. इस आरोग्य शिविर का 318 ने लाभ लिया.
इस कार्यक्रम के अवसर पर रामदासपेठ गुरुद्वारा के प्रबंधक हरजीत सिंह बग्गा किशोर वानखेड़े अध्य्क्ष बीजेपी दक्षिण पक्षिम मंडल, भोलानाथ सहारे पालक नागपुर शहर स्वछ भारत अभियान प्रमुखता से उपस्थित थे. साथ ही स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन खापरी के डॉ सुशांत गेवडे, डॉ सुनील स।ठवने, डॉ जोशी जेम्स, ऑर्थो हॉस्पिटल के डॉ प्रवीण अग्रवाल, डॉ श्रद्धा अग्रवाल, डॉ अब्दुल खान और उनकी टीम उपस्थित थी . ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, ए जी इंफ़्रा के डॉ समीर टोनपे व शशांक चौबे, अर्पित जैन, रंजिता रामटके, राजीव जैस्वाल, राधा कल्पना डोंगरे, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, स्वप्निल यरपुरे, राहुल छाबरा, बागड़े अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, भोला थोरी, अभिषेक धरणीधर,
मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, दिनेश करमचंदानी, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, अनिकेत तकरखेड़े ,भरत शाहू, गोपाल पेटकर, कौशिक, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, लष्मीकांत पडोले रूपेश भोयर, राहुल ठाकुर, नीरज कनोजिया, कपिल मोहड, शिवकुमार शाहू, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, संकेत तैय्वाड़े, करुण जैतवार , गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना, शुभम बांगड़े, जोसना कुरेकर, विलास गायकवाड़, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे.