सुमधुर तरानों से सजा 'ट्यूंस बॉलीवुड'
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_78.html
नागपुर। वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड की ओर से आयोजित 'ट्यूंस बॉलीवुड', सुमधुर गीतों की शाम बड़ी दिलकश रही। जिस की संकल्पना राज चौधरी की थी। जिसे एपीएस स्टूडियो से लाइव यूट्यूब पर प्रसारित किया गया।
सर्वप्रथम, निदेशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात, गीतों के कारवां की शुरुआत विनोद दुबे जी ने 'झुकी झुकी सी नज़र', 'ख्वाब हो तुम या' से शुरू की। पंकज जोशी ने 'नीले नीले अंबर पर', 'बड़ी मुश्किल है', राज चौधरी ने 'लिखे जो खत तुझे', डॉ. कीर्ति पाटिल ने ,रजनीगंधा फूल तुम्हारे', 'मेरे ख्वाबों में जो आए', नीलिमा खैरकर ने 'दिल तो है दिल', ' तू ने ओ रंगीले कैसा',
अतुल सोहानी ने 'ए जाने चमन', 'तुम अगर मुझको न चाहो', वीरेश सोलंकी ने 'मैं कहीं कवि ना बन जाऊं', 'तेरी प्यारी प्यारी सूरत को', नूतन सिंह छाड़ी ने 'काली घटा छाई', 'कहां जाते हो रुक जाओ', चारुलता पालांदुरकर ने 'तेरा मेरा प्यार अमर', 'हमें और जीने की',
रश्मि दशपुत्रे ने 'ये मेरा दिल', 'सारा प्यार तुम्हारा', नंदकिशोर मूले ने 'आपके हसीन रुख पे', 'मधुबन में राधिका', वैशाली मदारे ने 'घड़ी घड़ी मोरा दिल धड़के' तथा राज चौधरी के साथ मिलकर 'दिल की गिराह खोल दो', 'आजा सनम मधुर चांदनी में हम' गीत के साथ पार्श्वगायक मन्ना डे जी को याद किया। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर मूले ने किया। लाइव स्ट्रीमिंग विनोद अग्रवाल ने संभाला तथा साउंड की व्यवस्था दिलीप भाई ने देखी। कार्यक्रम में सभी दर्शकों और श्रोताओं का आभार वैशाली मदारे ने व्यक्त किया।