उभरते सितारे में 'कोशिश से कामयाबी तक'
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_73.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित कलाकारों के लिए समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसमें, 'कोशिश से कामयाबी तक' एक प्रेरणादायक, रोचक और मनोरंजन से भरपूर संगीतमय सफ़र रहा। जिसका सभी बच्चों ने बहुत आनंद लिया। सबसे पहले संयोजक युवराज चौधरी ने बच्चों को प्रेरक और रोचक अंदाज में कोशिश से कामयाबी तक विषय पर विस्तृत जानकारी रखी।
इस अवसर पर श्रद्धा चिंचालकर और स्वरा रत्नपारखी का स्वागत सह संयोजिकाएं वैशाली मदारे और कृष्णा कपूर ने किया। तत्पश्चात, चाणाक्ष चतुर्वेदी, अवनी ढोणे, परिणीति चतुर्वेदी, मृणाल तेलरांधे, वंशिका नाईक, स्वरा रत्नपारखी, देवांशी पटनायक, श्रद्धा चिंचाळकर, रौनक रुंगटा, अर्नव बागल ने बहुत ही सुंदर अपने गीतों से समा बांध दिया. देवांशी पटनायक और पूर्वी वैद्य ने अपने भावना प्रधान नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया।
नवोदित कलाकारों को मीनाक्षी केसरवानी, डॉ. सुनील भगत, बाबा खान, महेंद्र आगरकर, सीमा लूहा, देवस्मिता मानस पटनायक, अनामिका नाईक, अलका रुंगटा, मनीषा पाड़िया, नंदिनी सुदामल्ला, घनश्याम नन्हई आदि ने बच्चों को बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रा. प्रशांत शंभरकर और कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। सभी कलाकारों और अभिभावकों का आभार वैशाली मदारे में अपने शब्दों में व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया।