जन्मकुंडली नही मिलाएं पर थैलेसीमिया की जांच अवश्य करें : प्रताप मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_70.html
निशुल्क मेडिकल शिविर का वीएसएसएस महिलाओं ने किया सफल आयोजन
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र महाराष्ट्र महिला टीम द्वारा महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के नेतृत्व में रविवार वर्ल्ड थैलेसीमिया दिन के उपलक्ष में थेलेसिमिया माइनर सहित अलग अलग टाइप की करीबन 30 तरह की बीमारियों का निशुल्क मेडिकल शिविर का सफल आयोजन अरिहंत मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बैधनाथ चौक, मेडिकल कालेज रोड पर किया गया। अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी उपाध्यक्ष विद्या बाखरू, अनिता नागवानी, किरन तोतलानी ने बताया की सैकड़ों लोगो ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रताप मोटवानी ने कहा की सभी शादी योग्य बच्चे जन्मकुंडली नही मिलाएं पर थैलेसीमिया माइनर की जांच अनिवार्य करवाए। दो थैलेसीमिया माइनर की शादी होने से थैलेसीमिया मेजर बच्चे पैदा होने से जिंदगी भर उन्हे खून चढ़ाना पड़ता है जिससे बच्चे और अभिभावक जिंदगी भर परेशानी उठाते है। मोटवानी ने कहा की चार एकड़ क्षेत्र में अरिहत हॉस्पिटल पूरे नागपुर विदर्भ की शान है और हॉस्पिटल में फाइव स्टार फेसेलिटी की इतनी बेहतरीन व्यवस्था और हॉस्पिटल और मैनेजमेंट, स्टाफ, बेहद तारीफे काबिल है, निखिल कुसुमगर, और डॉ उत्कृष् शाह डॉ पलक शाह और सभी डॉक्टरों की पूरी टीम को मेरा सलाम है।
महिला अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने कार्यक्रम का संचालन कर कहा कि वीएसएसएस महिला टीम भविष्य में ऐसे निशुल्क शिविर करवायेगी ताकि जरूरतमंदों को इसका फायदा हो सके। अतिथियों का सत्कार सुनीता बजाज, रश्मि मोहनानी, माया मोहनानी, मनीषा बालवानी, विधी ग्वालानी, कामिनी थारवानी, नितिन जेसवानी, लीलाराम बलवानी, सुरेश रोचलदास केवलरमानी, आशा लालवानी, मुस्कान लालवानी ने किया अंत में आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विद्या बाखरू ने किया, शिविर बेहद सफल रहा।