स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन को मिला शानदार प्रतिसाद
नागपुर/ सावनेर ।स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला ),सावनेर में विगत दिनों स्पॉट पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ प्रकृति से संबंधित पेंटिंग बनाई ।लगभग 80 विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा में अपनी सार्थक भागीदारी निभाई। प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
स्पर्धा के समापन अवसर पर स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद कहते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपकी बनाई हुई पेंटिंग यह दर्शाती है कि आपकी कल्पना शक्ति एवं प्रकृति के प्रति प्रेम कितना है ।स्पर्धा के सफलतार्थ सभी शिक्षकों ने अथक प्रयास किया। स्कूल के संस्थापक पूर्व कृषिमंत्री श्री रणजीत बाबू देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए, उभरते हुए कलाकारों को शाबाशी दी।
उन्होंने कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम एवं प्राकृतिक नियमों के पालन करने से ही हम सभी सुखी एवं संतुष्ट जीवन यापन कर पाएंगे। अरविंद बाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ .आशीष देशमुख ने स्कूल की सराहना की एवं सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की।