सही खबरों को ही छापनी चाहिए : विधायक विकास ठाकरे
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_65.html
स्थापना दिन विशेषांक' का विमोचन एवं 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड' समारोह संपन्न
नागपुर। 'जीरो माइल' राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार के 17 वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर 'स्थापना दिन विशेषांक' का विमोचन एवं 'जीरो माइल आईकॉन अवॉर्ड - 2022' के वितरण समारोह का आयोजन रविवार 15 मई को सिविल लाइन स्थित होटल 'हेरिटेज' में संपन्न हुआ।
'जीरो माइल' अखबार के मुख्य संपादक आनंद शर्मा एवं संपादक का विद्या शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, विधायक विकास ठाकरे, शिवसेना प्रवक्ता किशोर कन्हेरे, समाज सेवक तथा वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल अहिरकर, डॉ उदय बोधनकर, शिक्षा महर्षि राजाभाऊ टांकसाले, वरिष्ठ समाज सेवक नरेंद्र सतीजा, डॉ शिवनारायण आचार्य उपस्थित थे।
अतिथियों के हस्ते 'स्थापना दिन विशेषांक' का विमोचन हुआ तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के महानुभाव को 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 'काव्य संग्रह' में प्रकाशित कविताओं में से सर्वोत्तम काव्य रचनाओं के रचनाकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराष्ट्र के भूतपूर्व मंत्री रमेश बंग ने कहा 'जीरो माइल' की सफलता के पीछे शर्मा दंपति की कड़ी मेहनत है। आज के दौर में अखबार चलाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने कभी समझौता नहीं किया और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि अखबार धूमधाम से शुरू होते हैं और दो तीन साल बाद बंद हो जाते हैं। जीरो माइल ने एक मिसाल कायम की है और शानदार सफलता के साथ चल रहा है। अखबार वालों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सही खबरों को ही छापनी चाहिए. हमेशा विश्वास कायम रखना जरूरी है।
शिवसेना के प्रवक्ता ने वर्तमान समय में जारी हनुमान चालीसा व अजान के विवादों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कदापि उचित नहीं है। इसे रोका नहीं गया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।
राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अनिल अहिरकर ने साफ तौर पर कहा कि 'जीरो माइल' की सफलता विश्वास का परिणाम है. धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए इसका 17 वें वर्ष में पदार्पण हे रहा है।
शिक्षा महर्षि राजाभाऊ टांकसाले ने समस्त सत्कार मूर्तियों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है। शिक्षा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने से हमारा गौरव बढ़ा है।
समाजसेवी नरेंद्र सतीजा ने कहा कि जिस तरह जीरो माइल का महत्व समूचे देश में है उसी तरह का महत्व जीरो माइल अखबार को भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि 'चार धाम उतने ही पावन जितने चार दान रक्तदान, नेत्रदान, देहदान व अंगदान'।
विख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ उदय बोधनकर ने जीवन के विविध अनुभव सुनाकर भाव विभोर कर दिया. साथ ही 'जीरो माइल' की सफलता हेतु शुभकामनायें दीं।
सेंट्रल इंडिया किडनी फाउंडेशन के डॉ शिवनारायण आचार्य ने कहा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शर्मा परिवार से काफी पुराने संबंध बने हुए हैं। उनके मधुर व्यवहार से लोगों का विश्वास भी कायम है।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए महानुभाव में डॉ. रश्मि वाष्र्णेय मुंबई, डॉ. प्रवास कुमार चौधरी रायपूर, डॉ. जय कुमार कृपलानी इंदौर, डॉ. शुभांगी कुकेकर नागपुर, डॉ. विमल कुमार कॅलिफोर्निया, देवांश लखेंद्र सिंह आगरा, प्रा. महेश पानसे मूल, भुवनेश्वरी जायसवाल कोरबा, प्रा. डॉ. महेशकुमार मोटे उस्मानाबाद, श्री निलेश घुगे वाशिम, श्री सच्चिदानंद सोमण नागपुर, सुश्री ममता अहार
रायपुर, श्री. कुमार मसराम नागपुर, डॉ. वर्षा आर. चौरे (भारतीय) मुंबई, श्री
अनिल कुरी झज्जर हरियाणा, श्री किशोर शर्मा नागपुर, प्रा. मधु भंभाणी नागपुर, इंजि. जय मिलींद साखरे गोंदिया, श्री गणेश बाळासाहेब तनपुरे श्रीरामपुर, श्री निलेश निगडे (देशमुख) पुणे, प्रा. राबन खुदाबक्ष मुल्ला सांगली, डॉ. चिदानंद फालके नाशिक, श्री विजय गुप्ते नागपुर डॉ. जहीरूद्दीन पठान नांदेड को 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' की ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं 'स्थापना दिन विशेषांक' मे जीवन परिचय देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा 'काव्य संग्रह' में सर्वोत्तम रचना के रचनाकारों में प्रा. विजया मारोतकर नागपुर, डॉ. निशा मुरलीधरन चेन्नई, सलीम मेहबूब शेख़ नागपुर को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही सर्वोत्तम प्रोत्साहन रचनाकार का पुणे महाराष्ट्र की जिया खान का भी टॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कैलिफोर्निया अमेरिका से पधारे डॉ विमल कुमार, पुणे के डॉ शहाबुद्दीन शेख, रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ प्रवास कुमार चौधरी, इंदौर मध्य प्रदेश के डॉ जय कुमार कृपलानी, झज्जर हरियाणा के अनिल कुरी तथा नागपुर के प्रीत पाल सिंह भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में रायपुर छत्तीसगढ़ की विख्यात कलाकारा सुश्री ममता अहार ने 'मीरा नृत्य नाटिका' के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।