योगा और ध्यान पूजा से ईश्वर को पा सकते है : मोटवानी
पूर्व नागपुर में जागृति करेगा बिना दवाई से रोग मुक्त
नागपुर। अक्षय तृतीया के पावन दिन पूर्व नागपुर की शान हनी अर्जुन कौशल्या टावर में रूम नंबर 507 में वीएसएस एस के महाराष्ट्र अध्यक्ष और लगभग 25 व्यापारिक धार्मिक, रेलवे, सामाजिक संगठनो से जुड़े समाजसेवी प्रताप मोटवानी के शुभ हस्ते जागृति द्वारा संचालित योगा ध्यान पूजा केंद्र का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मोटवानी ने संचालक राहुल जाधव द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सेवा की सराहना की और बताया कि उन्होंने योग ध्यान से हजारों लोगो को बिना दवाई से रोग मुक्त किया है उनके व्यसन छुड़वाए है जो कि बेहद तारीफ योग्य है योग ध्यान पूजा से ईश्वर को भी पाया जाता है , मोटवानी ने उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए उनका शॉल श्रीफल से सत्कार किया।
वीएसएसएस महाराष्ट्र की महिला प्रचार संयोजक भूमिका दरयानी ने राहुल जाधव की माताजी मिरादेवी भगवानदास जाधव का सत्कार किया। इस अवसर पर हर्षद जाधव, प्रितपाल जाधव और सुरेंद्रजी चड्ढा और समस्त जाधव परिवार के साथ योग ध्यान विशेषज्ञ श्रेया कुलकर्णी का भी सत्कार भूमिका दरयानी, मनोज दरयानी ने किया।
5 मई को शाम 6 से 8.30 तक सामूहिक योग ध्यान पूजा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि वे वीएसएसएस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की टीम के साथ योग ध्यान और स्प्रिचुअल साइंस का प्रचार कर जागरूक करेंगे जिससे जो लोग कोरोना में मानसिक तनाव और शारीरिक पीड़ा से भुगत रहे है उन्हे इस माध्यम से बिना दवाई ठीक किया जा सकता है। इच्छुक गण सी ए रोड छापरू चौक के पहिले एचडीएफसी बैंक के पास हनी अर्जुन कौशल्या टावर पांचवा मंजिला रूम नंबर 507 में 9326853434 संपर्क कर सकते है और विशेष सहयोगी भूमिका दरयानी के 8999074371 नंबर पर संपर्क कर सकते है।
मोटवानी द्वारा रिबन काट कर उदघाटन के बाद हवन पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाई बहनें उपस्तिथ थे। आभार प्रदर्शन श्रेया कुलकर्णी ने किया।