केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटा कर किया सराहनीय कार्य
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_60.html
नागपुर। आज शाम केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों को पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटा कर राहत प्रदान की गई है दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट असो के सचिव प्रताप मोटवानी ने हर्ष प्रकट कर कहा कि काफी इंतजार के बाद देश में राहत की खबर से मंहगाई के समय जनता को खुशी मिली है। मोटवानी ने बताया पेट्रोल में 9 से 10 रुपए और डीजल में 7 से 8 रुपए की कटौती होंगी।
डीजल के भाव कम होने से ट्रक भाड़े कम होने से सभी चीजों में भाव घट सकते है, परिवहन में भी कटौती होंगी, रसोई गैस में भी 200 की कमी गृहणियों को राहत प्रदान करेंगी,यह सरकार द्वारा राहतपूर्ण कदम है जिससे सभी वर्गों को फायदा होंगा।
मोटवानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की दरों को कंट्रोल मे रख अगर जीएसटी में भी कमी की जाए तो और भी राहत मिल सकती है। मोटवानी ने कहा इस संबंध में वे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्रजी मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी ट्वीट कर अपील करेंगे।