कल रक्तदान शिविर के लिए हुई पार्थना सभा
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_6.html
सिंधु युवा फ़ोर्स के ईश-दूतों' ने की हृदयस्पर्शी प्रार्थना
नागपुर।सामाजिक संस्था सिंधु युवा फ़ोर्स की ओर से 8 मई को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक जरीपटका स्थित संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब) में आयोजित महारक्तदान शिविर स्वयं में कई विशेषताएं लिए हुए है। संस्था के कार्यकर्ता अथक परिश्रम तो कर ही रहे हैं, उन्होंने एक विशेष प्रार्थना-सभा का आयोजन कर, ईश्वर से हृदयस्थ याचना की -- "इतनी शक्ति हमें देना दाता, तुम्हारे बंदों के प्राण बचा सकें।" उनकी यह सामूहिक कातर पुकार सुनकर सभा में उपस्थित सभी की आंखें भर आईं। संस्थापक अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने कहा कि वैसे तो जान देना और लेना विधाता के हाथों में है, किन्तु ऐसे प्रयास तो किए जा सकते हैं कि किसी की भी अकाल-मृत्यु संसाधनों के अभाव में न हो।
सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है रक्त, जिसकी भीषण कमी गर्मी के मौसम में हो जाती है। ब्लड बैंकों एवं अस्पतालों में ख़ून ख़त्म हो जाता है। इस विषम स्थिति में अपार धन भी काम नहीं आता और थैलेसीमिया, कैंसर, सिकलसेल जैसे रोगों से ग्रस्त मरीज तड़प-तड़पकर दम तोड़ देते हैं। बड़े से बड़े चिकित्सक भी विवश हो जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कई वर्ष पूर्व सिंधु युवा फ़ोर्स ने रक्तदान शिविर आयोजित कर, संकलित रक्त ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्णय लिया। प्रारंभ में कठिनाइयां अवश्य आईं, लेकिन सिंथु युवा फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं के अडिग हौसले एवं उद्देश्य की महानता को देखते हुए असंख्य कार्यकर्ता व संगठनों सहित महानगर और आसपास के वरिष्ठ डॉक्टर, ब्लड बैंक इस पवित्र अभियान से जुड़ते गए। रक्त के वितरण में धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र आदि का भेदभाव नहीं करते हुए,
सिंधु युवा फ़ोर्स केवल "इंसानियत" को सर्वोपरि मानती है। केवलरामानी ने बताया कि इस बार उन्हें इस पुनीत कार्य में साईं चांदूराम साहिब साईं खिलूराम साहिब दरबार ट्रस्ट, प्लाज़ा ग्रुप एवं जयकल्यानी परिवार, खामला का बहुमूल्य सहयोग मिल रहा है। इस बार संकलित रक्त शासकीय मेडिकल कॉलेज व लाइफ लाइन ब्लड बैंक को रक्त दिया जाएगा। महिलाओं के लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था के साथ सभी रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया जाएगा। साथ ही भीषण गर्मी से बचाव के लिए शिविर स्थल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन चौधरी हास्पिटल के संचालक सीनियर डाक्टर संजीव चौधरी करेंगे एवं प्रमुख अतिथि के रूप में महानगर के सुपरिचित व्यवसायी दीपक देवसिंघानी को आमंत्रित किया गया है।
सफलतार्थ ज्योति सचदेव, स्वाति वासवानी, दिव्या चेलानी, प्रिया केवलरामानी, अनिता खुशालानी, कनिका लालवानी, शोभा आनंदानी, काजल हेमराजानी, पिंकी जयसिंघानी, पूजा वाधवानी, सिमरन साधवानी, समता खुशालानी, ऋचा आहूजा, मनिका चौधरी, मीरा हासनानी, दीपिका उदासी, ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी, दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, मयूर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, धवल वीधानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, नरेश आलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, प्रदीप चावला, नितिन ढोलवानी, नंदलाल वासवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट आदि स्वयंसेवी प्रयासरत हैं।