Loading...

नर्सिंग दिवस पर हुआ अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


नागपुर/रायपुर ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 12 मई को  अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय-'नर्सिंग में निवेश और वैश्विक स्वास्थ्य को सुरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान करना' था। मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर की नर्सिंग सुपरिटेंडेंट श्रीमती लीना नायर उपस्थित रही। 


रिसोर्स पर्सन के रूप में कनाडा से श्री आशीष नोएल पीएसडब्लु क्लीनिकल कोऑर्डिनेटर अकैडमी ऑफ लर्निंग टोरंटो साथ ही आयरलैंड से श्रीमती जिंसीय अन्न फिलिप इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स नर्सिंग लेक्चरर वोईटी ट्रेनर व डॉ रीना ठाकुर प्रोफेसर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज इंदौर उपस्थित रहे।


वेबिनार के दौरान मुख्य अतिथियो का स्वागत अस्सिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमति अनुरा छेत्री के द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती अर्पणा सिंग ने अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग थीम 2022 की जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्रीमती लीना नायर ने वेबिनार में उपस्थित सभी को नर्स दिवस की बधाई देते हुए अपने मूल्यवान शब्दों से सभी को प्रोत्साहित किया।

श्री आशीष नोएल ने विश्व मे स्वास्थ्य प्रणाली को सुरक्षित करने के तरीके बताए।श्रीमति जिंसीय अन्न फिलिप ने क्लीनिकल क्षेत्र में नर्सिंग जिम्मेदारी के बारे में बताया व भारतीय नर्सेस के पूरे विश्व मे चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के बारे में जानकारी दी।डॉ रीना ठाकुर ने नर्सिंग क्षेत्र में निवेश एवं महत्व के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर कॉलेज के संचालक डॉ आशुतोष शुक्ला ने सभी नर्सिंग विद्यार्थियों एवं कॉलेज के सभी नर्सिंग स्टाफ को विश्व नर्सेस दिवस की शुभकामनाएं दी।
श्रीमति गीतांजलि मानिक (एसोसिएट प्रोफेसर) ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रेसियस नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार 4064195181800458082
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list