जल्द ही हल हों थैलेसीमिया के रोगियों की समस्याएं
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_45.html
विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया
नागपुर। हाल ही में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा जरीपटका नागपुर स्थित थैलेसीमिया व सिकलसेल सेंटर में विश्व थैलेसीमिया दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर निशुल्क थैलेसीमिया माइनर व सिकलसेल ट्रेट की जांच भी की गई।
मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से डॉ. वानी राव, इंडियन अकैडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पेट्रोन डॉ. उदय बोधनकर, डॉ. दीप्ति जैन, थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विकी रुघवानी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. अजय देशपांडे, सचिव डॉ. समीर जहागीरदार, डॉ. प्रीतेशसिंग खटवार, डॉ. मंजू गिरी, साइकोलॉजिस्ट डॉ. राकेश कृपलानी व डॉ. रश्मि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
प्रस्तावना देते हुए डॉ. विंकी रुघवानी ने बताया कि विश्व थैलेसीमिया दिवस पूरे विश्व में थैलेसीमिया इस बीमारी पर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने इस मौके पर थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों व उनके पालकों के कुछ प्रश्नों का उत्तर देते हुए नेट टेस्ट ब्लड के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने थैलेसिमिया के रोगियों को डीसेबिलिटी सर्टिफिकेट पाने में होनेवाली समस्याओं को दूर करने की सरकार से मांग रखी।
डॉ. वानी राव ने थैलेसीमिया के रोगियों को हर संभव मदद का के लिए आश्वासत किया।
डॉ उदय बोधनकर द्वारा थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी की सराहना की गई।
उद्घाटन समारोह के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व संगीत पेश किये।
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम मैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नागपुर ब्रांच व एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स नागपुर ब्रांच का सहयोग प्राप्त हुआ। थैलेसिमिया व सिकलेसल शिविर के दौरान सी.एस.आय.आर. इस संस्था का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्चना वाथ, डॉ. अरविंद डोंगरवार, अकांशा शाह, डॉ. जयप्रकाश, प्रधन्या हुमने, अनिकेत घुटके, प्राजकता, हन्नी खट्टर, विक्की दात्रे, संदीप पमनानी, विलास साखरे व अन्य ने अथक प्रयास किये।