समर कैंप में बच्चे सीख रहे अलग-अलग विधाएं
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_43.html
नागपुर। महिमा बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था नागपुर के दाता हनुमान मंदिर हॉल धरमपेठ मे छोटे बच्चो के लिए दस दिन का समर कैंप आयोजन किया गया है। बच्चो को विभिन्न प्रकार का परीक्षण देने की कोशिश कर रहे है, जैसे कि डांस, जुम्बा, पर्यावरण प्रोजेक्ट गुड टच बैड टच, अवरने प्रोग्राम, चित्रकला खेल परीक्षण, पर्सनालिटी डेवलपमेंट इत्यादि कई प्रकार से सिखाने कि कोशिश की जा रही है।
ईद उल फितर के मुबारक दिन को इन बच्चो के साथ मिलकर ऐक खुशी देने का प्रयास किया और काफी हद तक कामयाब भी हुए। ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिल्हा प्रेसिडेंट शेख़ मुखतार, रूग्ण कल्याण समिति महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनीशा शेख़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परवेज अंसारी, सारा शेख, इस केम्प को सफलतापूर्वक पूरा करने का श्रेय शिल्पा पाटील को जाता है।
बच्चो को भारत में हर धर्म के तोहारो के बारे में जानकारी दी और हर त्यौहार को अनेकता में एकता की साथ मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए। ईद के दिन ईद की मुबारक दी गई। उनको बच्चों का फेवरेट चॉकलेट, फूड एंड स्वीट वितरित की गई, इस कैंप में बच्चों का उत्साह देखने लायक था बच्चों में कुछ सीखने की एक साथ मिलकर बहोत सारी एक्टिविटी एक ही छत के नीचे सीखने को मिल रही हैं।
बच्चो में उर्जा देखकर मम्मी पापा भी बहोत खुश हैं, इनका कहना है कि ये कैंप कम से कम टू मंथ का होना चाहिए। बच्चों के पेरेंट्स की निवेदन को स्वीकार किया और उसे 2 महीने तक रखने का विचार किया गया है।