Loading...

राग टू रॉक के गायकों की सुरीला दावत


नागपुर। राग टू रॉक के गायन कलाकारों ने बॉलीवुड फिल्मों के लोकप्रिय गीतों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करके दर्शकों को एक शानदार सुरीली दावत दी। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने सभी गानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम को विभिन्‍न रंगों में भर दिया। 
रागा टू रॉक म्‍युझिकल अकादमी की ओर से लोकप्रिय गीतों का कार्यक्रम 'यारी है ईमान मेरा, यार मेरी जिंदगी' का आयोजन सायंटिफिक हॉल, लक्ष्मीनगर में किया गया। 

रागा टू रॉक के निर्देशक संजीव जगताप और संगीता जगताप इस कार्यक्रम के मेजबान थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आनंद राज आनंद ने किया। साथही  इस कार्यकम को डॉ .रिचा जैन और द टायगर पॅराडाईस  रिसॉर्ट का  विशेष सहयोग  मिला है । गायिका अनुराधा पाटिल , गायक नितिन झाड़े, सुभाष खरे, प्रिया गुप्ता, विनोद भोयर, बबीता शेलोकर, विनोद डोंगरे, दिनेश बावनकर, ऋषिकांत मेश्राम, तुषार रंगारी, प्रीति मालेवार, विजय गायधने और आरती बूटी ने विभिन्न मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर प्रशंसकों से सराहना प्राप्‍त की। 

दिनेश बावनकर ने इस शो की शुरुआत जाने कहां गए वो दिन गाने से की । इस मौके पर  ऋषिकांत मेश्राम "मधुबन में राधिका नाचे रे' विनोद डोंगरे  'रोका कई बार मैंने 'दिल की उमंग को, मेरी तमन्नाओं की तकदीर, तुषार रंगारी 'हवा हवा हवा ए हवा, राहों पे रहते है, ऐ मेरे हमसफर जैसे विभिन्‍न गीतेां की प्रस्तुति गायकों ने दी। रागा टू रॉकचे संचालक संजीव जगताप स्वतः ओर अपने सहोगियोगे के साथ  दोस्तो को सलाम दुश्मानो को सलाम, आपके कमरे मे कोई रहेता है, आ देख जरा किसमे कितना है दम, सांझरिया, सह-गायकों के साथ प्यार के कागज पे, सुबाष खरे अणि अनुराधा 'ओ मारिया, नीतिन 'रहोपे रहते है' 'सामने ये कौन आया 'आ देखे जरा, काली तेरी चोटी है आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। तुषार रंगारी द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर गीत चिंताता चिता चिता के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समाचार 7755867294914819804
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list