अभिनेत्री रेखा के गानों का 'चित्रहार'
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_395.html
नागपुर। बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवरग्रीन ब्युटी के तौर पर जानी जाने वाली एक्ट्रेस रेखा है। अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करनेवाली रेखा पर कई गाने फिल्माए गए जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर कई भूमिकाएं निभाईं। इनमें से कुछ लोकप्रिय गीतों पर आधारित, शो चित्रहर शुक्रवार को आयोजित किया गया था।
हार्मोनी इवेंट्स की ओर से शुक्रवार को 'चित्रहार पार्ट-4: बेस्ट ऑफ रेखा' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम, जो हार्मोनी परफार्मन्स स्टूडियो से प्रसारित किया गया, की अवधारणा हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ द्वारा की गई थी। संयोजक स्वाति खडसे थीं जबकि मंच संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया।
रचना पंजाबी, शैलजा बड़े, शिखा काटेवार, आरती महात्मे, विजया वैद्य, अस्मिता शिवलकर, डॉ. संदीप चरडे, विजय गायधने, मुरली खिलरानी और पद्माकर पनके ने अभिनेत्री रेखा पर चित्रित किए गए गीतों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की। स्वाती खडसे ने कतरा कतरा इस गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया । उनके बाद रचना पंजाबी ने इन आंखो की मस्ती में यह रेखा जी ने अपनी अदाकारी से अजरामर किया गीत प्रस्तुत किया । शिखा काटेवार ने हमे और जिने की इस गीत पर श्रोताओं की तालिया बटोरी ।
आपकी आंखो ने समझा, जुस्तजु जिसकी की, तेरे इश्क में, देखा एक ख्वाब, फुल गुलाब का, गुम है किसीके प्यार, सुन सुन सुन दी, तोबा तोबा, परदेसीया जैसे एकसे बढकर एक गीत गायकों द्वारा प्रस्तुत किये गए । स्वाती खडसे ने प्यार दो प्यार लो इस गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया।