Loading...

ईश्वर 'असीम' शक्ति देंगे रक्तदूतो को : डॉ. चौधरी


सिंधु युवा फ़ोर्स के रक्तदान शिविर में 453 ने निभाया मानव-धर्म

नागपुर। मानव-कल्याण की दिशा में सदैव अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधु युवा फ़ोर्स द्वारा संत सतरामदास धर्मशाला (समाधि साहिब) जरीपटका में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने मानव-धर्म निभाया। महानगर के वरिष्ठ अस्थि-रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव चौधरी ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर विधिवत उद्घाटन किया। प्रमुख अतिथि के रूप में व्यवसायी दीपक देवसिंघानी एवं सोनू केवलरामानी आमंत्रित थे। 

डाक्टर चंद्रशेखर पाखमोड़े, मनपा स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुकरेजा, प्रमिला मथरानी,  दौलत कुंगवानी, महेश शर्मा,  नरेश खुशालानी, हरीश चौधरी की भी विशेष उपस्थिति रही। अतिथियों का सत्कार शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह एवं फ़्रूट-बॉस्केट भेंट कर किया गया।  प्रारंभ में जब संस्था के पदाधिकारियों ने "इतनी शक्ति हमें देना दाता" प्रार्थना-गीत गाकर शिविर का शुभारंभ किया, तो डॉ. चौधरी भावविह्वल हो उठे। उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए ईश्वर आपको "असीम" शक्ति देंगे। 

रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके ख़ून के एक एक क़तरे में किसी की ज़िंदगी की रक्षा करने की क्षमता है। भले ही डॉक्टर को "भगवान" का दर्ज़ा दिया जाता है, किन्तु प्राणों के वास्तविक संवाहक तो रक्तदाता ही होते हैं। उन्होंने सिंधु युवा फ़ोर्स द्वारा विगत 15 वर्षों से किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का वचन दिया। 

संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी ने बताया भीषण गर्मी के बावजूद शिविर में 453 महानुभावों ने रक्तदान कर सिद्ध कर दिया कि वर्तमान में मानवता ही सभी के दिलों को जोड़ सकती है। इस पुनीत कार्य में 78 महिलाओं ने भी रक्तदान कर नारी जाति को गौरवान्वित किया। शिविर स्थल को पूरी तरह से वातानुकूलित किया गया था। उनके लिए रक्तदान की अलग व्यवस्था करने के साथ ही समस्त रक्तदाताओं के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था।
*सभी का रहा सहयोग*

सफलतार्थ ज्योति सचदेव, प्रिया केवलरामानी, कनिका लालवानी, शोभा आनंदानी, काजल हेमराजानी, पिंकी जयसिंघानी,  समता खुशालानी, भाविका आनंदानी, निकिता, होतवानी,  ओमप्रकाश बतरा ,  महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड. कमल आहूजा, सुंदर मूलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनू चेलानी, मोहन मूलचंदानी, कुमार खुशालानी,  दीपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश केवलरामानी, राजेश साधवानी, 

जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, जीतू लालवानी, मयुर क्रिशनानी,  गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलीप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, पीयूष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी,  किशोर रुचवानी,  टोनी मूलचंदानी, दीपक आडवानी, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्याणी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी, चेतन उतवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट सहित सभी कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए।

समाचार 6831061002991778379
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list