श्रीगणेश टेकडी मंदिर के बाहरी भाग के कार्य प्रारंभ
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_37.html
ज़ीरो माइल के 17वें वर्ष में पदार्पण के विशेषांक की प्रति मंदिर को अर्पित
नागपुर। श्रीगणेश टेकडी मंदिर सीता बर्डी स्थित मंदिर में एक ओर जहां आंतरिक भाग के कार्य पूर्ण हो चुके है। वहीं मंदिर के बाहर पार्किंग के पास खुदाई के कार्य शुरू हो चुके है। मंदिर में पानी के प्याऊ, ठंडे पीने के पानी, चरण पादुका के स्टाल की व्यवस्था भी है। बाहर भक्तों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।
बुधवार 18 मई को राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक 'जीरो माइल' के संपादक आनंद शर्मा, विशेष संवाददाता आनंदमनोहर जोशी ने दर्शन लाभ लिया। इस दौरान श्रीगणेश टेकडी के गर्भगृह में विराजित प्रतिमा के समक्ष ज़ीरो माइल के 17वें वर्ष में पदार्पण के विशेषांक की प्रति भी मंदिर को अर्पित की गई।
राष्ट्रिय हिंदी साप्ताहिक अखबार के स्थापना विशेषांक में जीरो माइल आइकन अवार्ड अचीवर्स, काव्य संग्रह, संपादकीय लेख संपादक विद्या शर्मा द्वारा संपादकीय लेख, जनहित में कार्य करनेवाली जीरो माइल फाउंडेशन के मुख्य संपादक डॉक्टर आनंद शर्मा की उपलब्धियां, विज्ञापन दाताओं द्वारा दिए गए सहयोग और विज्ञापन का भी स्थापना विशेषांक में समावेश है। यह विशेषांक मध्य भारत का ख्यातिप्राप्त अंक में से एक स्थापना विषेषांक हैँ।