पक्षियों की सेवा में समर्पित कलामंच
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_33.html
तीन दशकों की परंपरा
नागपुर। कलामंच के तत्वावधान में पक्षियों के सेवार्थ जारी परंपरा निरंतर जारी है. इस वर्ष के तीसरे चरण का शुभारंभ देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावने के हस्ते किया गया. उनका शाल,श्रीफल, मिट्टी के पात्र और पक्षियों के खाद्य बाजरा प्रदान कर स्नेहिल सत्कार किया गया.
इस अवसर पर धरमपेठ महिला सहकारी बैंक की अध्यक्ष नीलिमा बावने, सी ए सुधीर बाहेती एवं समाजसेविका कस्तूरी बावने की विशेष उपस्थिति रही. कलामंच परिवार के संस्थापक नरेंद्र सतीजा ने बताया कि पिछले तीन दशकों से शीत ऋतु में कंबल एवं गर्मियों में पक्षियों हेतु मिट्टी के पात्र व बाजरा, कनकी चावल आदि का वितरण नियमित रूप से जारी है.
इस प्रकल्प हेतु श्रीचंद चावला, यशपाल बुधराजा, अनिल मालोकर, डा आशीष मोदी, अनिल खत्री, विपिन लूथरा, डा रवि गिरहे, डा रेणु बाली, करण घई, लकी हर्दवानी आदि से सहयोग मिलता रहा है.