Loading...

महिलाओं ने बच्चों के लिए बाल संस्कार वर्ग का किया आयोजन


नागपुर। ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए मोबाइल के आदी हो चुके बच्चों को कुछ समय मोबाइल से दूर रखकर उनमें शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास करने के उद्देश्य से कुछ घरेलू महिलाओं ने मिलकर एकात्मता नगर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में छोटे बच्चों के लिए पांच दिवसीय बाल संस्कार वर्ग शिविर का आयोजन किया और बच्चों को विविध प्रकार के संस्कार सिखाएं।


11 मई से 15 मई तक श्री कृष्ण मंदिर में आयोजित इस निशुल्क बाल संस्कार शिविर समाज सेविका रजनी शर्मा, डॉ. पूजा चौधरी और उनकी कुछ सखियों ने मिलकर इस आयोजन की संकल्पना गढ़ी और उसे मूर्त रूप प्रदान किया। इस दौरान बच्चो को प्रार्थना, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, ओरिगामी, वैदिक मंत्र उच्चारण, मॉरल स्टोरी सिखाने के साथ-साथ उन सभी पुराने गेम्स से भी परिचय कराया जो बच्चे भूलते जा रहे हैं। 

इस कार्यक्रम में बच्चो को उनके आसपास के वातावरण के प्रति स्वच्छता रखने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी सिखाई गई। जंक और फास्ट फूड से होने वाले नुकसान बताकर बच्चो को  पोष्टिक आहार संबंधी जानकारी रोजाना प्रधान की गई इस दौरान बच्चों को पौष्टिक भोजन से सेहत को होने वाले फायदे भी समझाएं गए।इस बाल संस्कार शिविर में 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के लगभग 67 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

इस दौरान बच्चों को आवश्यक स्टेशनरी और प्रतिदिन अल्पाहार की व्यवस्था महिलाओं द्वारा की गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आयोजिका  रजनी शर्मा, डॉ. पूजा चौधरी, भावना लोहानी, लीना गोगारकर, प्रिती डांगोरे, आस्था परिहार, शांतनु पांडे, किरन पालीमकर ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम में श्री कृष्ण मंदिर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने पूरा सहयोग किया।
समाचार 2765410897219999896
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list