शर्मिला टैगोर के लोकप्रिय गीतों की पेशकश
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_26.html
नागपुर। सत्तर के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को बॉलीवुड की लीजेंड के तौर पर जाना जाता है। अपने जमाने बेहद खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला उस समय एक स्टाइल आइकन भी थी। शर्मिला टैगोर पर जो गाने फिल्माएं गए थे, वे उस समय लोगों की जुबान पर रहते थे । आज भी इन गानों का जादू फीका नहीं पड़ा है। कुछ ऐसे ही लोकप्रिय गीतों का प्रदर्शन शुक्रवार को हार्मोनी इवेंट्स के कलाकारों द्वारा किया गया।
हार्मोनी इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत 'चित्रहार पार्ट-2: बेस्ट ऑफ शर्मिला टैगोर' का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम, जो हार्मोनी परफॉर्मिंग स्टूडियो से प्रसारित किया गया, जिसकी अवधारणा हार्मोनी इवेंट्स के निदेशक राजेश समर्थ द्वारा की गई थी। संयोजक स्वाति खडसे थीं जबकि मंच संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया।
अनुष्का काले, प्रिया देशकर, अश्विनी सालुंके, वंदना वांदिले, श्यामल इंगले, विलास डांगे, हर्षल मानकर, संदीप मलिक और निखिल साठे जैसे गायकों ने प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर पर चित्रित लोकप्रिय फिल्म गीतों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की।
स्वाति खडसे ने गर तुम भूला ना दोगे, यही वह जगह के सोलो गाने परफॉर्म करके फैंस की वाहवाही लूटी, । उन्होंने सह गायकों के साथ कभी रात दिन, दीवाना हुआ बादल, रात के हमसफर आदि गीतों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। अन्य गायकों ने हम थे जिनके सहारे, और क्या अहदे वफा, चलो सजना जहां तक, कुछ दिल ने कहा, होले होले साजना, मै तेरा चोर तू मेरी रानी जैसे गीतों की प्रस्तुती से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।