डॉ प्रवास कुमार चौधरी 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2022/05/blog-post_25.html
नागपुर। जीरो माइल फाउंडेशन एवं 'जीरो माइल' राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक अखबार द्वारा सिविल लाइन स्थित होटल 'हेरिटेज' नागपुर में अखबार के 17 वें वर्ष में पदार्पण के अवसर पर रविवार 15 मई को 'स्थापना दिन विशेषांक' तथा 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड' का आयोजन किया गया था।
विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय योगदान देने वाले देश के कुछ ही महानुभावों का चयन कर यह अवार्ड दिया जाता है।
'जीरो माइल' अखबार के मुख्य संपादक आनंद शर्मा एवं संपादक विद्या शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, विधायक विकास ठाकरे, शिवसेना प्रवक्ता किशोर कन्हेरे, समाज सेवक तथा वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल अहिरकर, डॉ उदय बोधनकर, शिक्षा महर्षि राजाभाऊ टांकसाले, वरिष्ठ समाज सेवक नरेंद्र सतीजा, डॉ शिवनारायण आचार्य की प्रमुख उपस्थित मे देश विदेश के विभिन्न जगहों से आए 20 प्रमुख व्यक्तियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर इस वर्ष का यह प्रतिष्ठित अवार्ड रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ प्रवास कुमार चौधरी को 'जीरो माइल आइकॉन अवार्ड - 2022' (आरोग्य रत्न) की ट्रॉफी, सर्टिफिकेट तथा 'स्थापना दिन विशेषांक' देकर सम्मानित किया गया।
डॉ प्रवास कुमार चौधरी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट फिजिशियन के रूप में कार्यरत है। छत्तीसगढ़ में ABOi ट्रांसप्लांट करने वाले पहले नेफ्रोलॉजिस्ट है।
'आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसे कई चिकित्सक है जिनको सही मायने में इंसानियत के साथ चिकित्सा करते हुए देखा गया है, उन चिकित्सकों में छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट फिजीशियन के रूप में कार्यरत परोपकारी एवं मृदुभाषी समाज सेवक डॉ. प्रवास कुमार चौधरी एक जाना पहचाना नाम है।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथियों में कैलिफोर्निया अमेरिका से पधारे डॉ विमल कुमार, पुणे के डॉ शहाबुद्दीन शेख, रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ प्रवास कुमार चौधरी, इंदौर मध्य प्रदेश के डॉ जय कुमार कृपलानी, झज्जर हरियाणा के अनिल कुरी तथा नागपुर के प्रीतपाल सिंह भाटिया ने अपने विचार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद सलीम ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ प्रवीण डबली ने किया।
डॉ प्रवास कुमार चौधरी की इस उपलब्धि पर उन्हें मित्र परिवार एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देकर बधाइयां दी है।